खंडवा में आंधी ने मचाया तांडव, कई घरों की छतें उडी
Jun 04, 2024
बिजली के पोल भी गिर गए, कई गांवों में पसरा अंधेरा
भोपाल। प्रदेश के खंडवा जिले में कल अचानक मौसम बदल गया और तेज हवा और आंधी चली। इसस क्षेत्र के कई घरों की टीन की छतें उड गई तो कई बिजली के खंबे गिर गए। बिजली के खंबे गिरने से कई गांवों में अंधेरा पसरा रहा। ग्राम दीवाल में आंधी ने जमकर तांडव मचाया। यहां पचास से अधिक मकानों की छत से टीन उड़ गए। बिजली के पोल भी गिर गए। गांव अंधेरे में डूब गया। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सोमवार दोपहर पंधाना ब्लाक के दीवाल गांव में हवा इतनी तेज चली कि लोगों की छत से टीन तिनके की तरह उड़ने लगे। हवा का रुख देखते ही ग्रामीण जैसे-तैसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचे और स्वयं को बचाया। ग्रामीणों ने बताया कि जब छत से टीन उड़े तो उसके बाद घर में जितना भी हल्का सामान था वह भी उड़ने लगा। घर में रखा अनाज वर्षा के कारण भीग गया।
सारी रात खुले आसमान के नीचे ही बितानी पड़ेगी। इधर, सोमवार को ग्राम दीवाल में हाट बाजार भी था। आंधी में दुकानों के तंबू भी उड़ गए। आंधी के वेग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोडिंग वाहन भी पलटी खाकर नदी में गिर गए। किसी तरह नदी से वाहन निकाले गए। गांव के हाईस्कूल में सीसीटीवी कैमरों को बिजली पोल गिरने से नुकसान हुआ है। किसान फारूक खान के खेत में पपीते का 2.5 एकड़ में तैयार फल को बर्बाद कर दिया। किसान ने बताया कि महंगी लागत में बगीचा तैयार किया था।
एक दो दिन में फल तोड़ने ही वाले थे। करीब बीस टन पपीते का नुकसान हुआ है। वहीं, बिजली के पोल गिरने से बिजली भी एक दिन बाद ही सुचारू होने की संभावना है।पपीते का बगीचा भी हुआ बर्बादग्राम के तिखला, सुरपाल, पिपली मढ़ी, श्रीराम पुत्र शिवकरण जामली रोड, धर्मेंद्र गोलकार के मकानों सहित करीब पचास घरों को क्षति पहुंची है। साथ ही सरकारी अस्पताल की दीवार भी गिर गई।