नंदा नगर में 15 करोड़ की लागत से बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स -
Oct 06, 2023
:: पीपीपी मॉडल पर भी होंगे अनेक काम : मेयर इन कांउसिल की बैठक में मिली मंजूरी ::
- 100 टन प्रतिदिन क्षमता के ग्रीन वेस्ट प्लांट विकसित करेंगे
- प्राणी संग्रहालय में बनेगा 14-डी सिनेमा थिएटर एवं वर्चुअल जंगल सफारी
- बिलावली तालाब पर बोटिंग तथा वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियॉं भी होंगी
इन्दौर । शहर के मिल क्षेत्र नंदा नगर में रिक्त भूमि पर 15 करोड़ की लागत से नगर निगम अब स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनायेगा, इसकी स्वीकृति शुक्रवार को हुई मेयर इन कांउसिल की बैठक में दी गई। इसके साथ ही पीपीपी मॉडल पर कराए जाने वाले अनेक विकास कार्यों को भी मंजूरी दी गई। इनमें 100 टन प्रतिदिन क्षमता के ग्रीन वेस्ट प्लांट, प्राणी संग्रहालय में 14-डी सिनेमा थिएटर एवं वर्चुअल जंगल सफारी, केसरबाग ब्रिज के नीचे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, चाट चौपाटी और हॉकर्स ज़ोन बनाने के कार्य शामिल है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई मेयर इन कांउसिल की बैठक संपन्न हुई। राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् के साथ आरंभ हुई इस बैठक में महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत, जीतु यादव, प्रिया डांगी, मनीष शर्मा, निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर भार्गव ने मेयर इन कांउसिल की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि आज महापौर परिषद् की बैठक में शहर के विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्र. 2 के वार्ड 27 में नंदा नगर रोड़ पर रिक्त भूमि पर 15 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स निर्मित करने की स्वीकृति दी गई है। ट्रांसपोर्ट नगर में 3 गलियों तथा मेनरोड़ को जनसहयोग से सीमेंट कांक्रीट निर्माण की स्वीकृति के साथ ही मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्माण कार्य के दौरान आईएसबीटी से रोबोट चौराहा तक के मिडियन को पुनः निर्मित करने व सयाजी होटल के पीछे स्थित मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार के कार्य की भी मंजूरी दी गई। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में फिश एक्वेरियम के निर्माण हेतु कंसलटेंट नियुक्त करने की स्वीकृति दी गई।
:: पीपीपी मॉडल पर होने वाले कार्यों को भी मिली मंजूरी ::
भार्गव ने बताया कि बैठक में कई नवाचारों से युक्त नवीन विकास कार्यों के साथ ही पीपीपी मॉडल के आधार पर होने वाले कामों को भी मेयर इन कांउसिल से स्वीकृति दी गई, जिनमें बिलावल तालाब (खण्डवा रोड़) पर बोटिंग तथा वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों का संचालन, केशरबाग ब्रिज के नीचे वाले क्षेत्र में पब्लिक सुविधा हेतु स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, चाट चौपाटी एवं हॉकर्स ज़ोन का निर्माण करना, शहर के विभिन्न तालाबों से जलकुम्भी हटाने एवं पानी के उपचारित करना, एसबीएम के अंतर्गत उद्यान तथा घरों के पेड़ो की कटिंग, वेस्ट के निपटान हेतु 100 टन प्रतिदिन क्षमता के ग्रीन वेस्ट प्लांट की स्थापना करना, प्राणी संग्रहालय में प्रवेश द्वार के समीप 14-डी सिनेमा थिएटर एवं वर्चुअल जंगल सफारी के निर्माण जैसे कार्यों को मंजूरी दी गई।
उमेश/पीएम/6 अक्टूबर 2023