हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल के गार्डों की स्पेशल ट्रेनिंग शुरू
Ags 13, 2024
भोपाल। राजधानी की सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार होने वाले हमीदिया और सुलतानिया अस्पताल में वहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखने वाले गार्डों की स्पेशल ट्रेनिंग शुरू हो गयी है। इसके चलते उनको यहां पर सिस्टम मैनेजमेंट के गुर सिखाये जा रहे हैं । गौर तलब है कि पिछले कुछ दिनो ंसे यहां की सुरक्षा को लेकर सख्ती की जा रही है। गौर तलब है कि यहां की व्यवस्था को देखने वाली यूडीएस कंपनी के विशेषज्ञों की टीम ने यहां का पिछले सप्ताह दौरा किया था। अब एक्सपर्ट की देखरेख में यह ट्रेनिंग की जा रही है। इसके लिये इंदौर से आए विशेषज्ञों का कहना है कि मरीजों से गार्डों को डील करने समय अपना संतुलन नहीं खोना चाहिए।
हाईटेक अस्पताल में हाईटेक अलर्ट जरूरी
आने वाले समय में हमीदिया अस्पताल हाईटेक हो रहा है। इससे यहां मरीजों का प्रेशर बढ़ेगा इसके लिये उनको मानसिक रूपसे अपडेट रहना होगा। गौर तलब है कि े अस्पताल हमीदिया की अधूरी इमारतों और सुविधाओं को दुरूस्त करने के लिये उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। यहां पर अगले महीने सुल्तानिया अस्पताल को शिफ्ट किया जाना है। पिछले दिनों कमिश्नर गुलशनह बामरा ने यहां की मीटिंग में यह स्पष्ट कर दिया था कि यह हमीदिया की बिल्डिंग्स को अपडेट करने की आखरी गाइड लाइन है।
महिला कर्मचारियों की सुरक्षा भी
पिछले दिनों हमीदिया अस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मचारियों की सुरक्षापर भी ध्यान दिया जाएगा क्योंकि अस्पताल में मरीजों और परिजनों की भीड़ बढ़ने से कई जगहों पर से अभद्र व्यवहार की भी शिकायत आ रही है। इसके अलावा परिसर से चोरी होने वाली गाड़ियों के लिये अब गार्ड भी र्पाकिंग एरिया परनजर रखेंगे और परिजनों के रूप में आने वाले परिजनों से भी सख्ती से पूछताछ होगी।