कुछ बदमाश गुमानपुरा एसएचओ को चाकू मारने की योजना बनाते दिखे, वीडियो वायरल

Feb 26, 2024

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ चाकूबाज गुमानपुरा एसएचओ को चाकू मारने की योजना बनाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो कैथूनीपोल इलाके के एक बदमाश का है। पुलिस वीडियो के आधार पर इन बदमाशों की तलाश कर रही है। इस वीडियो में बदमाशों के बुलंद हौसले दिखाई दे रहे हैं। इसमें कुछ चाकूबाज गुमानपुरा एसएचओ को चाकू मारने की योजना बनाते दिख रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि ये वीडियो कैथूनीपोल इलाके के एक बदमाश का है। लाइव स्ट्रीमिंग में उसके साथ कई अन्य बदमाश भी जुड़े हुए दिख रहे हैं। इसमें एक बदमाश को ये कहते हुए भी सुना जा सकता है कि आ जा एसएचओ गुमानपुरा को मारते हैं चाकू। गौरतलब है कि हाल ही में गुमानपुरा एसएचओ भूपेंद्र सिंह ने चाकूबाजी के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की थी। शनिवार को वायरल हुए वीडियो ने फिर ये बता दिया है कि बदमाशों के हौसले अभी बुलंद हैं। इसी कड़ी में वो एक थाने के अधिकारी को चाकू मारने की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लाइव जुड़कर बदमाश खुलेआम ऐसी प्लानिंग बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो कुछ दिन पुराना है। जो अब वायरल हुआ है। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। दरअसल कोटा शहर में शनिवार रात को सोशल मीडिया पर गुमानपुरा पुलिस को चाकू मारने की बात करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें 4-5 बदमाश आपस में लाइव जुड़े हैं।

इसमें सबसे पहले एक आवाज आती है कि तू मुकदमा करेगा क्या। इसके बाद एक बदमाश बोलता है मुकदमा करना है तो गुमानपुरा आजा सीधे सीआई को ही चाकू मारते हैं। इसके बाद वीडियो में सभी बदमाश आपस में गाली गलौज करते हुए दिखाई और सुनाई देते हैं। इस वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। 


Subscribe to our Newsletter