समाजसेवी डॉ. अकरम ने किया सीहोर विधानसभा के अनेक ग्रामों का सघन जनसंपर्क
Aug 12, 2023
सीहोर
समाजसेवी डॉ. अकरम ने किया सीहोर विधानसभा के अनेक ग्रामों का सघन जनसंपर्क ग्रामीण जनों की जनसमस्याओं के निराकरण के लिए दिलाया भरोसा सीहोर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के साथ समय-समय पर चुने हुए जन प्रतिनिधियों ने किया विश्वास घात- डॉ अकरम खान
ग्रामीण जनों की जनसमस्याओं के निराकरण के लिए दिलाया भरोसा
सीहोर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के साथ समय-समय पर चुने हुए जन प्रतिनिधियों ने किया विश्वास घात- डॉ अकरम खान
सीहोर। सीहोर विधानसभा के समाजसेवी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवारी रखने वाले सीहोर श्यामपुर मुख्तियार नगर निवासी डॉ.अकरम खान द्वारा सीहोर विधानसभा के अनेक ग्रामों में सघन जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण नागरिकों द्वारा डॉक्टर अकरम का आत्मीय स्वागत किया गया डॉ. अकरम ने ग्रामीण जनों से ग्रामों में व्याप्त जन समस्याओं की जानकारी ली और उनके निराकरण हेतु आश्वस्त किया। ग्रामों में पहुंचने पर ग्रामीण जनों ने डॉ अकरम का आदमी स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्टर अकरम ने कहा कि लंबे समय से सीहोर विधानसभा क्षेत्र की जनता का चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने शोषण किया है झूठे वादे कर दल बदल कर जनता के विश्वास के साथ विश्वास घा त किया है। सीहोर विधानसभा की समस्या आज भी बनी हुई है। किसान महंगाई युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है। उद्योग धंधे पूरी तरह चौपट हो गए। यही व्यक्ति मुखौटा लगाकर दल बदल कर क्षेत्र की जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ कर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया जाएगा।