स्मार्ट मीटर अब घर पर....मिसरोद, कोलार में 62500 मीटर लगेंगे, 20 टीमें मैदान में

Sep 02, 2024

- रोजाना 60 से अधिक मीटर स्थापित करने का लक्ष्य 

भोपाल. बिजली के स्मार्ट मीटर अब आम उपभोक्ताओं के लगना शुरू हो गए हैं। कोलार- मिसरोद में अब आम उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर स्थापना शुरू हो गई है। निजी कंपनी को इनका काम दिया है। अभी 20 टीमें मैदान में है और रोजाना 60 से अधिक मीटर की स्थापना का लक्ष्य तय किया है। करीब दो माह पहले नगर निगम के वार्ड कार्यालय व सरकारी स्कूलों में करीब 15 मीटर स्थापित किए थे। अब आम उपभोक्ताओं के यहां स्थापना शुरू हो गई है। कोलार मिसरोद में कुल 62 हजार 500 स्मार्ट मीटर स्थापित होंगे। 

मोबाइल एप से भरी जा रही डिटेल

- जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर स्थापित किए जा रहे हैं, उनकी पूरी डिटेल मोबाइल एप में दर्ज की जा रही है। इसमें थोड़ा समय लग रहा है। इससे नए सिरे से उपभोक्ता की डिटेल वेरिफाई भी हो रही है। एक टीम में दो कर्मचारियों को रखा हुआ है। जिन परिसरों में स्थापित करना है, उनका सर्वे पहले किया जा चुका है। अब टीम तय सर्वे के आधार पर उपभोक्ता के परिसर में पहुंचकर मीटर की स्थापना कर रही है। 

शहर में लगेंगे 2.89 लाख स्मार्ट मीटर

भोपाल शहर में कुल 2.89 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित होंगे। मध्यक्षेत्र कंपनी के 16 जिलों के लिए कुल 41 लाख स्मार्ट मीटर स्थापना का लक्ष्य तय किया हुआ है। केंद्र की आरडीएसएस योजना के तहत इन मीटर की टेंडरिंग की गई है। शहर में कुल तीन कंपनियों को इसके लिए काम दिया गया है। अगले दस साल तक वे इसका संचालन देखेंगे। हालांकि मप्र नियामक आयोग से इन मीटर की एसओपी यानि कामकाज की प्रक्रिया तय होना बाकी है, जिससे फिलहाल ऑफलाइन ही रीडिंग बिलिंग होगी। मध्यक्षेत्र कंपनी के एमडी क्षितिज सिंघई का कहना है कि ये रियल टाइम आधारित होंगे। हर पंद्रह मिनट में बिजली खपत व भार को अपडेट करेंगे। मोबाइल एप पर उपभोक्ताओं को इसकी सूचना मिलती रहेगी, जिससे वह अपना बिजली बिल बैलेंस कर सकता है।

Subscribe to our Newsletter