बंसल अस्पताल सागर में हुई नाक के ट्यूमर की स्‍कल्‌ बेस सर्जरी

Ags 10, 2024

बंसल अस्पताल सागर ने चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है, जहां नाक के अंदर खोपड़ी आधार(स्‍कल्‌ बेस) पर हुए ट्यूमर की सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। मरीज एक ऐसे ट्यूमर से पीड़ित था जो नाक के अंदर फैलता जाता है और खोपड़ी की हड्डीयों को विस्थापित कर मस्तिष्क में और आंखों में पहुंचकर अंधापन और जानलेवा परिणाम पैदा करता है इस जटिल ऑपरेशन का नेतृत्व अस्पताल की (ENT विभाग) की प्रमुख सर्जन डॉ. मयूरा दिघे ने किया एवं निश्चेतना विभाग से डॉ. अभिनव गुप्ता और डॉ. मुकुल देशपांडे एवं साथ ही उनकी अनुभवी टीम ने किया।

डॉ. मयूरा दिघे ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "यह सर्जरी अत्यंत जटिल थी, लेकिन हमारे पास उपलब्ध उन्नत उपकरण और टीम की विशेषज्ञता ने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति स्थिर है और उनकी रिकवरी की प्रक्रिया अच्छी तरह से चल रही है | 

बंसल अस्पताल सागर चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता और जो भविष्य में भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए आशा की किरण बन चूका है |

Subscribe to our Newsletter