ननद की जगह भाभी कर रही अतिथि शिक्षक की नौकरी!
Mar 01, 2024
प्रधानाध्यापक सहित संकुल प्राचार्य की भूमिका भी संदेह के घेरे में
भोपाल । माध्यमिक शाला में ननद की जगह भाभी अतिथि शिक्षक की नौकरी कर रही है। इस मामले में स्कूल प्रधानाध्यापक सहित संकुल प्राचार्य की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। यह मामला है सीधी जिले का। यहां जिला मुख्यालय से महज 50 किलोमीटर दूर स्थित जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल अंतर्गत प्राथमिक शाला खड़ी मुसलमान टोला का है। जहां शिक्षा विभाग के सरकारी कागजों में अतिथि शिक्षक के पद पर सोनम सोनी की भर्ती हुई है लेकिन इनके जगह इन्ही की भाभी शुभी सोनी माध्यमिक स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा दे रही हैं। पाठशाला के प्राचार्य सब कुछ जान कर भी अनजान बने है।
इतना ही नहीं, इस मामले में संकुल प्राचार्य की भूमिका भी संदेहास्पद है। शिक्षा के मंदिर में ननद की जगह भाभी छात्रों की गुरु बनी हुई है। विभागीय कागजों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य सोनम सोनी कर रही हैं लेकिन वह सिर्फ कागजों में है बल्कि इसके विपरीत उनके जगह पर उनकी भाभी शुभी सोनी बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय में आती हैं। वहीं सोनम सोनी अपने ससुराल में रहती हैं,जबकि उनकी भाभी जो पढ़ाने आती हैं। वह किसी भी प्रकार के बच्चों को पढ़ने के लिए पात्रता नहीं रखती हैं।
ऐसे में स्कूल के प्रधानाध्यापक की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सोनम सोनी अपने ससुराल में रहती हैं और उनके जगह पर उनकी भाभी आती हैं ऐसी परिस्थिति में अतिथि शिक्षक का जो भी वेतनमान है उसका 50 फ़ीसदी प्रधानाध्यापक खुद लेते हैं और 50 फ़ीसदी संबंधित अतिथि शिक्षक को जाएगा। इस बारे में शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल मिश्रा अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही हैं।