तबादले के बावजूद नहीं कर रहे थे ज्वाइन, सात शिक्षक निलंबित

Mei 17, 2024

मामला सीएम राइज महात्मा गांधी स्कूल का

 भोपाल । शहर के शासकीय महात्मा गांधी सीएम राइज स्कूल के सात शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया था, लेकिन वे नई पदस्थापना पर ज्वाइन नहीं कर रहे थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने उनकी मांगों का निराकरण करने के बजाय उन्हें निलंबित कर दिया। मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी शिक्षकों ने आवेदन दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि मांगों पर सुनवाई न होने के कारण मुख्यमंत्री के पास जाना शिक्षकों को महंगा पड़ गया। जारी आदेश में कहा गया कि मुख्यमंत्री के पास जाकर शिक्षकों ने नियमों का उल्लंघन किया है। ये सात शिक्षक सीएम राइज महात्मा गांधी स्कूल के हैं। इन्होंने पदस्थापना से लेकर अन्य मामलों में शिकायत दर्ज कराई थी।

यहां सुनवाई नहीं हुई तो इन्होंने मामले में लोक शिक्षण संचालनालय को आवेदन किया। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री से भी मांगों के निराकरण के लिए गुहार लगाई। जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मामले में मुख्यमंत्री आवास जाकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया। इसे जिला डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी ने अनुशासनहीनता करार दिया और स्कूल की सहायक शिक्षक मंजू, परिणीता मालवीय, इंदिरा रानी दुबे, नीलम सिंह, रजनी सैनी, केजी मिश्रा समेत सात को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय शासकीय स्कूल नजीराबाद बैरसिया नियत किया गया है। मालूम हो कि प्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षकों का अभाव बना हुआ तो कई स्कूलों में शिक्षकों की भरमार है। शहरी क्षेत्रों में पदस्थ शिक्षक अन्यत्र जाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग के पास सख्त कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचता है।


Subscribe to our Newsletter