सेप्टिक टैंक में लाश मिलने से सनसनी
Dec 01, 2023
जबलपुर, । कोतवाली थाना अतंगर्त राजीवनगर चेरीताल में शुक्रवार की सुबह एक सेप्टिक टैंक में युवक की लाश मिलने पर सनसनी पैâल गई। बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदि था और गुरुवार की रात शराब के नशे में बाईक में लेकर निकला था। सुबह घर के पास लाश सेप्टिक टैंक में मिली। यह शराब के नशे में हादसा हुआ या हत्या यह संशय की स्थिति है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
कोतवाली पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव नगर हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले ४४ वर्षीय लखन मोदी की लाश घर के पास ही एक खुल सेप्टिक टैंक में मिली है। लखन शराब पीने का आदि था और कल रात भी उसने जमकर शराब पी हुई थी, पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि लखन रात में करीब १ बजे तक गालीगलोज करता रहा, रात १ बजे लखन ने घर से बाहर जाने की बात कही तो, बेटी ने रोका लेकिन वह नहीं माना।
लखन के जाने के कुछ देर बाद परिजनों ने उसे आसपास तलाशा लेकिन वह नहीं मिला। सुबह घर पास बने सेप्टिक टैंक के भरे पानी में लखन की लाश मिली है, प्राथमिक जांच पूछताछ के बाद पुलिस को अंदेशा है कि संभवतः लखन शराब के नशे में टेंक में गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस इस बात का पता भी लगा रही है कि टैंक का ढक्कन पहले से खुला हुआ था या नहीं, मृतक की दो बेटियां है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि लखन की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है, पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, मर्ग कायम कर मामलें की जांच की जा रही है।