स्कूलों ने पाठ्यक्रम की सूची नहीं की सार्वजनिक
Apr 15, 2024
जिम्मेदार अधिकारी मौन, नहीं हो रही कार्रवाई
भोपाल । निजी स्कूलों को पाठ्यक्रम व फीस की सूची नए शैक्षणिक सत्र में भी सार्वजनिक नहीं की है। अधिकारी निजी स्कूलों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। सभी स्कूलों को 31 मार्च तक पाठ्यक्रम की सूची जिला शिक्षा अधिकारी(डीईओ) को सौंपनी थी। अब तक 323 स्कूलों में से सिर्फ 54 ने सूची सौंपी हैं। इसके अलावा 12 निजी स्कूलों के अभिभावकों ने कलेक्टर से शिकायत की थी कि उनपर एक ही किताब दुकान से पाठ्य सामग्री खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है।कलेक्टर के निर्देश पर जारी किए गए एक दर्जन स्कूलों में से सिर्फ एक ने नोटिस का जवाब दिया है।
अब जिला स्तरीय मान्यता समिति की बैठक में कार्यवाही के लिए निर्णय लिया जाएगा। बता दें, कि तीन अप्रैल को निजी स्कूलों व बुक सेलरों की सांठगांठ से चल रहे कमशीनखोरी को रोकने के लिए जिला प्रशासन की कार्यवाही के बाद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई । जिला प्रशासन की ओर से एमपी नगर स्थित बुक्स एंड बुक्स और न्यू स्नेह बुक सेंटर पर छापा मारा गया । दुकान पर उपस्थित अभिभावकों-बच्चों से बातचीत व जांच में सामने आया कि न्यू स्नेह बुक सेंटर पर 11 और बुक्स एंड बुक्स पर पांच स्कूलों की बुक्स, कोर्स और अन्य सामान दिया जा रहा है। जांच के बाद कलेक्टर ने सभी स्कूलों व दोनों बुक सेंटरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन डीईओ ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की।
वहीं जिला प्रशासन अब इन दोनों दुकानों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाने की तैयारी में है । इस बारे में डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी का कहना है कि 12 में से एक स्कूल ने नोटिस का जवाब दिया है और 323 में से 54 ने ही पाठ्यक्रमों की सूची सौंपी है।जल्द ही जिला स्तरीय मान्यता समिति की बैठक होगी। जिसमें कार्यवाही के संबंध में निर्णय जाएगा।