अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आया एसबीआई, ऋण समाधान योजना के तहत अनाथ बच्चों की ऋण राशि 9 लाख रुपए माफ की

Sep 08, 2023


-ऋण समाधान योजना का दिया लाभ
- आईटीबीपी जवान और उनकी पत्नि की मौत के बाद उनके बच्चों की मदद की
- ऋण समाधान योजना के तहत एसबीआई ने अनाथ बच्चों की ऋण राशि 9 लाख रुपए माफ की

शिवपुरी । शिवपुरी जिले में भारतीय स्टेट बैंक एक आईटीबीपी जवान के अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आया है। यहां पर भारतीय स्टेट बैंक ने मानवीय पहल करते हुए मृत आईटीबीपी जवान को ऋण समाधान योजना का लाभ देते हुए उनके द्वारा लिए गए 13 लाख से ज्यादा के ऋण में से उनका लगभग 9 लाख रुपए का ऋण माफ कर दिया।

बताया गया है कि शिवपुरी के भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की टेलीकॉम ईकाई में पदस्थ सैनिक प्रमोद कुमार ने अपने दो बच्चों को पढ़ाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक से ऋण लिया था। लेकिन बीते कुछ दिनों पहले उनकी पत्नि का निधन हो गया। इसके बाद आईटीबीपी जवान की भी अचानक मौत हो गई। इस तरह से जवान व उनकी पत्नि की मौत के बाद उनके दोनों बच्चे अनाथ हो गए और ऋण चुकाने का भार उनके परिवार पर आ गया। लेकिन इस बीच आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप व एसबीआई के अधिकारियों के प्रयासों से जवान के परिवार को एसबीआई द्वारा इस समय चलाई जा रही ऋण समाधान योजना का लाभ दिया गया और जवान का लगभग 9 लाख 42 हजार 87 रूपए का ऋण माफ कर दिया गया।

इस तरह से जवान के 13 लाख 70 हजार रुपए में से लगभग 4 लाख रुपए जमा कर उन्हें ऋण समाधान योजना का लाभ दिया गया। भारतीय स्टेट बैंक की इस पहल का आईटीबीपी के जवान के बच्चों ने आभार माना और इस मानवीय पहल के लिए धन्यवाद दिया है।


Subscribe to our Newsletter