संतोष नेमा ओंकार अलंकरण से सम्मानित

Sep 14, 2023

जबलपुर,। पंडित ओंकार तिवारी स्मृति निर्भय दिवस पर आयोजित ओंकार अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में ‘संतोष नेमा संतोष’ को ओंकार अलंकरण से साहित्य में अवदान के लिए सम्मानित गया।

समारोह की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने की मुख्य अतिथि श्री माँ साध्वी विभानंद गिरीr, मंगल आशीष साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, विशिष्ट अतिथि मौलाना सैयद अरशद रब्बानी, मोहम्मद कमर सिद्दीकी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक श्री विनय सक्सेना, ,नगर पंडित सभा के वासुदेव शास्त्री एवं प्रभात साहू नगर अध्यक्ष भाजपा रहे.कार्यक्रम का संचालन राजेश पाठक प्रवीण द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 



Subscribe to our Newsletter