जेल से छूटते ही बीजेपी पर जमकर टूटे संजय सिंह

Apr 04, 2024

नई दिल्ली । 6 महीने बाद जेल से रिहा हुए आप सांसद संजय सिंह ने पार्टी ऑफिस पहुंचकर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होने कहा कि जो लोग देश के लिए काम कर रहे, उन्हें खत्म करने की कोशिश की जा रही है। हम डरने वाले नहीं। मैं कोर्ट के आदेश का पालन करूंगा, लेकिन अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के केस पर बोलूंगा। हमारे नेता ईमानदार हैं।

वो बाहर आएंगे जेल से निकलते ही संजय सिंह ने हुंकार भरते हुए बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने अपने घर जाने से पहले अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की। सिंह जब अपने घर पहुंचे तो उनका घर में भी जोरदार स्वागत किया गया। उनके घर पर परिजनों के साथ उनके करीबी और पुराने साथी मौजूद नजर आए। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देर रात जमकर जश्न मनाया।

वहीं, संजय सिंह को जेल से बाहर आने के बाद अब क्या करना है और क्या नहीं करना है इसको लेकर कोर्ट ने कई शर्तें लगाई हैं। संजय सिंह को जांच अधिकारी को मोबाइल नंबर देना होगा। जांच में एजेंसियों को सहयोग करना होगा। केस में अपनी भूमिका पर टिप्पणी नहीं करेंगे। NCR छोड़ने पर जांच अधिकारी को बताना होगा। मोबाइल में लोकेशन शेयरिंग ऑन रखनी होगी। अपनी लोकेशन जांच अधिकारी को बतानी होगी। साथ ही साथ कोर्ट ने उनको पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा है।

कोर्ट से बाहर आने के बाद संजय सिंह बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने सीधे केंद्र की सरकार को टारगेट किया है। उन्होंने साफ कहा आम आदमी किसी से डरने वाली नहीं है। आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया तो वो जोश में उन्होंने कह दिया कि ये जश्न का नहीं, जंग का समय है।


Subscribe to our Newsletter