मध्य प्रदेश में आरटीओ सड़क पर उतरे, बसों पर कड़ी कार्रवाई

Dec 29, 2023

 इंदौर  इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा सहित कई क्षेत्र के परिवहन अधिकारी सड़क पर उतरे धार में हर्देश यादव व सुबोध रोहित निकम ने मगोद चौराहा और आज जेतपुर चौराहे पर बसों के परमिट लाइसेंस की जांच की 14 बसों की जांच में एक बिना परमिट की बस जप्त की गई तीन स्कूली बसों की भी जांच की गई बिना परमिट बस जप्त की गई दुर्घटनाओं के मद्दे नजर धार, खंडवा, खरगोन, इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में आरटीओ की टीम सड़कों पर नजर आ रही है सनावद बड़वाह, खंडवा, इच्छापुर रोड पर भी बसों की जांच की गई गुना में बस दुर्घटना के बाद सरकार ने सख्ती दिखाई है ।


Subscribe to our Newsletter