क्रिकेट सटोरियों से ट्रांसफर पुलिस कर्मियों के खाते मे 40 लाख रुपए जप्त

Sep 22, 2023

- 2 करोड रुपए का अवैध लेनदेन

ग्वालियर । ग्वालियर के एसपी ने सटोरिया नितिन यादव पर 10000रु. का इनाम घोषित किया है। एसपी ऋषिकेश मीणा के अनुसार आरोपी पुलिस कर्मियों मुकुल यादव राहुल यादव तथा विकास तोमर की तलाश में, पुलिस पार्टियों को राजस्थान और गुजरात के विभिन्न शहरों में भेजा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में जिन दो खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। वह खाता गोला  मंदिर थाना मैं तैनात सब इंस्पेक्टर के  संपर्क से जुड़े होने की लिंक मिली है। जिसकी जांच की जा रही है।

 क्रिकेट सटोरियों से 23.15 लाख रुपए बैंक खातों में ट्रांसफर कराने वाले सब इंस्पेक्टर, हवलदार तथा आरक्षकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

 पुलिस अधीक्षक की प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस के सामने ऐसे बयान आए हैं। जिसमें फर्जी दस्तावेजों के सहारे फर्जी खाता खोले गए थे। पुलिस इन खातों की भी जांच कर रही है। इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच के अमर सिंह सिकरवार तथा राजेश तोमर को सौंपी है।



Subscribe to our Newsletter