मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर मिलेगा इनाम

Nov 16, 2023

- सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंट बूथ के 5 बीएलओ को 25-25 हजार

- टॉप 3 सेक्टर ऑफिसर को 50, 20 और 10 हजार की राशि

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। प्रदेश में इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने नवाचार किया। दरअसल, चुनाव आयोग वोटिंग परसेंट बढ़ाने पर इनाम देगा। सबसे अधिक मतदान प्रतिशत बूथ के 5 बीएलओ और टॉप तीन सेक्टर अधिकारियों को इनाम से नवाजा जाएगा।

सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंट बूथ के पांच बीएलओ को 25 हजार रुपए नगद इनाम दिया जाएगा। वहीं टॉप तीन मतदान प्रतिशत वाले सेक्टर ऑफिसर को 50 हजार, 20 हजार और 10 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी। इसमें शक नहीं कि इस बार सत्ता के लिए कांटे की टक्कर है। गद्दी की दौड़ में बीते चुनाव में हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। यही कारण है कि बीते चुनावों की अपेक्षा इस बार कई गुना अधिक 226 करोड़ रुपये की नगदी जब्त की गई।

लेकिन इस चुनाव में बालाओं की भी दवे पांव एंट्री हुई है। मामला भोपाल की विधानसभा का है। एक विधानसभा ऐसी जहां अल्पसंख्यक मतदाताओं का राज तो दूसरी विधानसभा शहर के बीच की है। बीते दिनों मामले पर बवाल भी मचा। मामला उजागर होता, इससे पहले ही रफा दफा कर दिया गया। एमपी नगर और नादरा की होटल। खैर..इस बार तो गजब की सियासत है और गजब के रंग भी हैं।



Subscribe to our Newsletter