सीमांकन का काम सहित राजस्व कार्य प्रभावित

Sep 14, 2023

पटवारियों की हड़ताल लगातार जारी

जबलपुर, । मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान में जबलपुर के सैकड़ों पटवारी करीब १८ दिनों से हड़ताल में बैठे हुए हैं। हड़ताल के आज १८ वें दिन पटवारी संघ ने आधारताल तहसील कार्यालय में पटवारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जबलपुर पहुंचे पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बघेल ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपनी मांगो को लेकर अडिग है और जब तक समाधान नहीं हो जाता, हड़ताल जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम पटवारी करते है इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री पटवारियों से खुश नही हैं और उनकी अनदेखी की जा रही है। जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में पटवारी गत २८ अगस्त से बेमुद्दत  हड़ताल पर है और धरना प्रदर्शन कर रहे है। पटवारियों की हड़ताल से सीमांकन का काम सहित राजस्व विभाग के अन्य काम प्रभावित हो रहे है। इस अवसर पर  

पटवारी जागेंद्र पिपरी, मुक्ता चौकसे, राजेश मेहरा, नरेश दुबे, आनंद चौकसे, सुनील विश्वकर्मा, किरण पाठक, कैलाश उर्वेती, मुकेश मिश्रा, रोशनी मांझी, ब्रजेश पटेल, रजनी परस्ते, निधि परस्ते, विवेक जैन, रोहित पटेरिया ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। 

हनुमान जी को ज्ञापन सौंपा...................

प्रांताध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार ज्ञापन देते आ रहे हैं किंतु आज तक किसी ने हमारी मांग नहीं स्वीकार की है जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तो एक ही रास्ता खुलता है भगवान का, सभी पटवारियों ने मिलकर प्रदेश के मुखिया को सद्बुद्धि देने के लिए अधारताल में संकट मोचन हनुमान जी की पूजन अर्चन की और हनुमानजी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। 



Subscribe to our Newsletter