रिटायर्ड बैंक अधिकारी को सायबर ठगोरो ने बनाया शिकार, लगाई 25 हजार की चपत
Nov 20, 2023
भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके में रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी को सायबर ठग ने केवायसी अपडेट करने का झांसा देते हुए उनके एकाउंट से 25 हजार की रकम निकाल ली।
जानकारी के अनुसार 98 पैलेस आचेंड नार्थ फेस-3 कोलार में रहने वाले 67 वर्षीय पृथ्वीराज वर्मा ने साइबर सेल में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह बैंक से रिटायर्ड हैं। बीती 27 जनवरी 2023 को एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। बातचीत करने पर ठग ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका केवायसी अपडेट होना है, यदि उन्होनें अपडेट नहीं करवाया तो उनका एकाउंट बदं कर दिया जायेगा। उसके झांसे में आकर फरियादी केवायसी अपडेट कराने को तैयार हो गए। जालसाज ने उनसे मोबाइल के जरिये ही अपडेशन का झांसा देते हुए उनके मोबाइल पर प्रोसेस कराई।
बाद में उनके मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी लेकर उनके एकांउट से 25 हजार की रकम अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए। रकम ट्रांसफर होने पर जब बैंक की ओर उनके मोबाइल पर मैसैज आया तब उन्हें ठगी का पता चला। साइबर सेल ने जॉच के बाद प्रकरण कोलार थाना पुलिस को भेजा जहां पर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जॉच शुरु कर दी है।