गड्डे में गिरे दो शावकों को रेस्क्यू टीम बचाया

Apr 04, 2024

दोनों को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला

 भोपाल । प्रदेश के बडवानी जिले के पानसेमल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम निसरपुर स्थित गोशाला में एक तेंदुआ और उसका शावक गड्डे में गिर गया था। इंदौर से बुलाई गई रेस्क्यू टीम के आने के बाद तेंदुए शावकों को निकाला गया। इसकी सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम, रेंजर जीवन पोलाया, पुलिस थाना प्रभारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।  श्रीकृष्ण गोशाला निसरपुर के महंत संतोष चेतन्य महाराज ने बताया कि इस प्रकार की घटना पूर्व में भी हो चुकी है और सभी की मांग है कि गोशाला परिसर को सुरक्षित रखने के आवश्यक उपाय किए जाएं। उनके साथ सेवादार अंबादास महाराज, अमृत चौहान, सहित गोशाला संस्था से जुड़े साधक और ग्रामीण मौजूद रहे।

रेस्क्यू करते समय मौके पर वन विभाग एसडीओ सेंधवा राकेश लहरी, रेंजर जीवन पोलाया, डिप्टी रेंजर राजू पाटिल, डिप्टी रेंजर बाबूलाल खन्ना, डिप्टी रेंजर, कैलाश डावर, डिप्टी रेंजर डोंगरसिंह कनासे, बीट गार्ड प्रमोद गुर्जर, वन रक्षक पवन सटोटें, अनिल चौहान संतोष अलूने, महेंद्र साक्ले,रेस्क्यू टीम में रालामंडल इंदौर रेस्क्यू दल प्रभारी उप वन क्षेत्रपाल शेरसिंह कटारे,और टीम का सहयोग रहा।गोशाला में वन विभाग एसडीओ राकेश लहरी ने बताया कि रीजनल रेस्क्यू टीम द्वारा तेंदुए और उसके शावक का रेस्क्यू किया जाएगा। ड्रोन कैमरे से उसका मूवमेंट देखा गया। मौके पर एसडीओ लहरी डिप्टी रेंजर राजू पाटिल, खेतिया परीक्षेत्र सहायक कैलाश डावर सहित वन विभाग की टीम मौजूद रही।


Subscribe to our Newsletter