अमरनाथ यात्रा के लि‍ए पंजीयन प्रारंभ

Apr 15, 2024

इस बार 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा 

 भोपाल । अमरनाथ यात्रा करने के इच्छूक श्रदधालुओं के लिए पंजीयन कराने की व्यवस्था प्रारंभ हो चुकी है। अमरनाथ यात्रा  इस बार 29 जून से शुरू होगी। यह पवित्र यात्रा इस बार 40 दिन की ही होगी। 19 अगस्त को यह समाप्त हो जाएगी। यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं का अग्रिम पंजीकरण जरूरी है, जो 15 अप्रैल से शुरू होगा। यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एप्लिकेशन श्री अमरनाथजी यात्रा से भी पंजीयन हो सकता है। पंजीयन हेतु यात्री का श्राइन बोर्ड द्वारा अधिकृत चिकित्सक द्वारा प्रदाय किया हुआ है। कंपलसरी हेल्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा, इसके साथ यात्री का आधार कार्ड की फोटोकापी, स्वयं की फोटो आवेदन के साथ 150 रू फीस जमा करना होगा। आनलाइन पंजीयन के लिए 250 का शुल्क श्राइन बोर्ड द्वारा निर्धारित किया गया है।

मंडल सचिव रिंकू भटेजा ने आगे बताया कि मंडल द्वारा श्राइन बोर्ड से मांग पर भोपाल में कंपलसरी हेल्थ सर्टिफिकेट बनाने वाले चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई गई है।ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि आज से भोपाल स्थित जम्मू कश्मीर बैंक जवाहर चौक एवं पंजाब नेशनल बैंक न्यू मार्केट में बायोमेट्रिक के माध्यम से एवं आनलाइन के माध्यम से अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन शुरू हो जाएंगे। 


Subscribe to our Newsletter