भोपाल हाट में जारी रीजनल सरस मेला

Mar 19, 2024

मेले में उमड रही ग्राहकों की भीड1

 भोपाल । राजधानी में ऐसी अनेक गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है। इनमें से एक है भोपाल हाट में चल रहा रीजनल सरस मेला। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रीजनल सरस मेला का आयोजन भोपाल हाट परिसर में किया जा रहा है। मेले में ग्राहकों की जबर्दस्त भीड उमड रही है। इस मेले में देश के विभिन्न प्रांतों से आए स्वसहायता समूह अपने उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु उपस्थित हैं। समय दोपहर एक बजे से है। इसके  अलावा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में भील समुदाय की चित्रकार रेसु गणावा के चित्रों की प्रदर्शनी सह-विक्रय का संयोजन किया जा रहा है।

47वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी को दोपहर 12 से रात आठ बजे तक देखा जा सकता है।शहीद भवन में रिफ्लेक्शन नाट्य महोत्सव के तहत मंगलवार को आज दूसरे दिन गोपाल दुबे द्वारा निर्देशित नाटक मुसाफिर का मंचन किया जाएगा। प्रस्तुति शाम साढ़े छह बजे आरंभ होगी और प्रवेश निश्शुल्क रखा गया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में माह का प्रादर्श श्रंखला के तहत मणिपुर की थंगाल जनजाति के कृषि उपकरण मकी कफा - एक पारंपरिक कुदाल को प्रदर्शित किया जा रहा है। वीथी संकुल में इसे सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक देखा जा सकता है।


Subscribe to our Newsletter