क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन उज्जैन में कल से
Feb 29, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे सम्मेलन शुभारंभ
भोपाल । प्रदेश के उज्जैन शहर में एक-दो मार्च होने वाले उदयोग सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। मुख्यमंत्री उज्जैन और इंदौर में लगने जा रहे खाद्य प्रसंस्करण, प्लास्टिक, फार्मास्यूटिकल, मेडिकल डिवाइसेस, टेक्निकल टेक्सटाइल जैसे 17 उद्योगों का भूमिपूजन और आठ उद्योगों का लोकार्पण करेंगे। इससे प्रदेश के 12 हजार बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। बड़े उद्यमियों के साथ वन टू वन चर्चा करके प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
सम्मेलन शासकीय उज्जैन इंजीनियरिंग कालेज मैदान पर होगा। इसका उद्घाटन समारोह कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में किया जाएगा। प्रतिभागिता के लिए 3000 से अधिक उद्यमियों एवं व्यापारियों ने पंजीयन कराया है। आईटी सेक्टर्स के प्रमुख उद्यमियों के साथ यूएसए, फिजी, मंगोलिया सरकार के प्रतिनिधि और जापान एवं जर्मन के बिजनेस प्रतिनिधियों का आना भी तय हुआ है। सम्मेलन की सफलता के लिए मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा महाकालेश्वर मंदिर में भगवान को सवा छह क्विंटल का भोग लगाया गया है। निगम के क्षेत्रीय निदेशक राजेश राठौर ने बताया कि यह भोग प्रसाद सम्मेलन के प्रतिभागी सभी उद्यमियों, खरीदार-विक्रेताओं को प्रसाद स्वरूप दिया जाएगा।
एक किट भी प्रदान की जाएगी, जिसमें मध्यप्रदेश शासन की उद्योग फ्रेंडली नीतियों, भूमि बैंक, बटिक प्रिंट कला सामग्री होगी। सभी उद्यमियों को उज्जैन के समृद्ध प्राकृतिक, भौगोलिक, धार्मिक, वैज्ञानिक, ऐतिहासिक एवं ज्योतिषीय महत्व से भी रूबरू कराया जाएगा। सभी को मालवा-निमाड़ के प्रसिद्ध व्यंजन दोपहर और रात के भोजन में परोसे जाएंगे। स्थानीय उद्यमियों का कहना है कि उद्योग सम्मेलन उज्जैन में औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। यह न केवल उज्जैन की अर्थव्यवस्था को ऊंचाई पर ले जाएगा बल्कि 360 डिग्री सामाजिक विकास भी करेगा।
मुख्यमंत्री उज्जैन को उद्योग नगरी बनाने के लिए तैयार प्रदेश सरकार का एजेंडा बताएंगे। बताएंगे कि सिंहस्थ- 2028 से पहले उज्जैन में एयरपोर्ट, मेडिकल कालेज, आइआइटी का सैटेलाइट कैम्पस सहित विश्वस्तरीय होटल, माल, स्कूल, कालेज, अस्पताल खुलेंगे। मेडिकल डिवाइस पार्क और विक्रम उद्योगपुरी में आकार ले रहे उद्योगों में उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री उज्जैन में ही एक मार्च से शुरू होने वाले 40 दिवसीय विक्रमोत्सव और व्यापार मेले का शुभारंभ करेंगे। विक्रमोत्सव की सांस्कृतिक गतिविधियां कालिदास अकादमी, त्रिवेणी कला संग्रहालय, विक्रम कीर्ति मंदिर, पालीटेक्निक कालेज मैदान और रामघाट पर होंगी।
व्यापार मेला, दशहरा मैदान और शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के समीप खुली भूमि पर लगेगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रमुख प्रस्तुति फिल्म अभिनेत्री, नृत्यांगना एवं सांसद हेमा मालिनी, अभिनेता आशुतोष राणा, लोकप्रिय गायक अमित त्रिवेदी और जुबिन नौटियाल की होगी।