फिर से बनी गैस चैंबर हवा ने गणतंत्र दिवस पर तोड़ा आठ साल का रिकॉर्ड

Jan 27, 2024

नई दिल्ली । महज तीन दिनों के भीतर दिल्ली की हवा फिर से जहरीली हो गई। दिल्ली का एक्यूआई 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। आठ इलाकों का एक्यूआई तो 450 से ऊपर बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 2016 के बाद यह पहला गणतंत्र दिवस है, जब वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को  राजधानी का एक्यूआई 409 दर्ज किया गया। इस स्तर की हवा को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले बृहस्पतिवार को यह 332 रहा था और बुधवार को 409 दर्ज हुआ था। यानी पहले चौबीस घंटों के भीतर 77 अंकों का सुधार हुआ और अगले 24 घंटों में 77 अंकों की बढ़ोतरी हो गई।

नेहरू नगर की हवा सबसे खराब रही। यहां का एक्यूआई 489 रहा। शाम चार बजे पीएम 10 का स्तर 334 और पीएम 2.5 का स्तर 207 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। यानी दिल्ली की हवा में प्रदूषक कणों का औसत स्तर तय मानकों से सवा तीन गुना ज्यादा रहा। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान भी हवा की गति आमतौर पर दस किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है। इसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराव धीमा होगा और हवा की गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब श्रेणी में ही बना रहेगा। आमतौर पर गणतंत्र दिवस आते-आते प्रदूषण का स्तर सुधरने लगता है।

पिछले आठ सालों में 26 जनवरी के दिन प्रदूषण के स्तर पर नजर डालें तो कुछ ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिलता है, लेकिन सात साल बाद इस साल 26 जनवरी के दिन प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इससे पहले वर्ष 2016 की 26 जनवरी के दिन प्रदूषण का स्तर 417 के अंक पर यानी गंभीर श्रेणी में रहा था।


Subscribe to our Newsletter