री-डेवलपमेंट पॉलिसी प्रोजेक्ट : भोपाल के 5 नंबर मार्केट की जर्जर बिल्डिंग को तोड़ा

Ags 13, 2024

- 45 साल पुरानी बिल्डिंग में 225 मकान-दुकानें; पहले फेस में 27 मकान टूटेंगे

 भोपाल। राजधानी  के 5 नंबर मार्केट स्थित 45 साल पुरानी बिल्डिंगों को तोड़ने की शुरूआत सोमवार से हो गई। इन भवनों में कुल 225 मकान और दुकानें हैं। जिन्हें पूरी तरह से जर्जर घोषित किया जा चुका है। इसलिए पुलिस की मौजूदगी में हाउसिंग बोर्ड ने कार्रवाई शुरू की। अति जर्जर 27 मकान को पहले फेस में तोड़ा जा रहा है। कई लोगों ने छतों और बरामदों में भी अतिक्रमण कर रखा है। इसे भी तोड़ा गया।

45 साल पुरानी है पूरी कालोनी

   राजधानी के  पांच नंबर मार्केट की जर्जर बिल्डिंग के साथ अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है। यहां पर री-डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत नया प्रोजेक्ट बनेगा।  5 नंबर स्थित आरएसएस मार्केट में 165 मकान और 65 दुकानें हैं। यह पूरी कॉलोनी 45 साल पुरानी है। बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। सरकार की री-डेवेलेपमेंट पॉलिसी के तहत हाउसिंग बोर्ड इसे तोड़कर यहां नया प्रोजेक्ट ला रहा है। यहां के ज्यादातर लोगों ने नए प्रोजेक्ट के लिए अपनी सहमति दी है।

अस्थाई दुकानों की व्यवस्था भी    

 हाउसिंग बोर्ड सभी दुकानदारों को पास में अस्थाई दुकान बनाकर दे रहा है। नए प्रोजेक्ट में यहां के लोगों को हाउसिंग बोर्ड वर्तमान मकान से 20 फीसदी बड़ा घर बनाकर देगा। नए दुकान-मकान फ्री में मिलेंगे। साथ ही जितने समय प्रोजेक्ट का निर्माण होगा, उतने समय तक कलेक्टर गाइड लाइन के मुताबिक बोर्ड किराया भी देगा।


नगर निगम जर्जर घोषित कर चुका

राजीव गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने आरएसएस मार्केट के भवनों का स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी टेस्ट किया था। इस रिपोर्ट में 45- 50 साल पुरानी इस इमारत को पूर्णत जीर्ण-शीर्ण बताया था। नगर निगम ने भी इस इमारत को जर्जर घोषित किया है। लिहाजा इसे री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत नए सिरे से विकसित किया जा रहा है।

 क्या क्या होगा

नए प्रोजेक्ट में 20 मंजिला 8 टॉवर बनेंगे

री-डेवलपमेंट के तहत नए प्रोजेक्ट में यहां पर 20-20 मंजिला कुल 8 टॉवर बनेंगे। 1 बीएचके से लेकर 5 बीएचके तक के 380 फ्लैट और 129 दुकाने बनेंगी। अभी 65 दुकानें और 165 मकान हैं। नए प्रस्ताव के मुताबिक यहां वन बीएचके के 80, 2 बीएचके के 120, 3बीएचके के 40, 4 बीएचके के 120, 5 बीएचके के 20 फ्लैट और 129 नई दुकानें बनेंगी। इस तरह नए खरीदारों के लिए 215 फ्लैट और 64 नई दुकानें उपलब्ध होंगी।


Subscribe to our Newsletter