मध्यप्रदेश में औसत से 4 प्रतिशत अधिक हो चुकी बारिश

Jul 27, 2024

बढ़ रहा नदियों का जलस्तर, खुलेंगे बरगी बांध के गेट

भोपाल । प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। अभी तक प्रदेश में औसत से 4 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। लगातार जारी बारिश के कारण बरगी बांध के गेट खुलने से नर्मदा नदी का जल स्तर और बढ़ेगा। इससे सटे संबंधित जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। अतिवर्षा से प्रभावित सागर एवं कटनी जिलों में राहत शिविर भी लगाए गए हैं। अगले 4 दिनों में जहां पूरे प्रदेश में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान बताया गया है, वहीं तीन संभागों में अधिक वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। भोपाल, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इनमें भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा शामिल हैं।इसके अलावा सागर संभाग में पन्ना और छतरपुर, रीवा संभाग में सतना जिले में भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया गया है। प्रदेश में मानसून सक्रिय है। 26 जुलाई तक 400 मि.मी. वर्षा हो चुकी, जो औसत से चार प्रतिशत अधिक है।

अधिक वर्षा की स्थिति में उत्पन्न होने वाले कष्टों से बचने के लिए भी लोग अपने स्तर पर भी सजग रहें। विशेष रूप से बच्चों का ध्यान रखना आवश्यक है। बच्चे अधिक जल स्तर और बहाव क्षेत्र की तरफ न जाएं। इसके साथ ही आकाशीय बिजली से भी सावधान रहना आवश्यक है। वर्षा से बचने के लिए पेड़ की शरण न ली जाए, क्योंकि आकाशीय बिजली पेड़ों पर अधिक गिरती है। बरगी बांध जलाशय 53 प्रतिशत तक भर चुका है। इसका जल स्तर अभी 416 मीटर है, जो अगले दो दिनों में दो मीटर बढ़ सकता है, ऐसी स्थिति में बरगी डैम के गेट खोले जाएंगे। डाउन स्ट्रीम के जिलों जैसे जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा और खरगोन को इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन को आवश्यक सावधानी बरतने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है। गांधी सागर बांध  का जल स्तर 56 प्रतिशत, इंदिरा सागर बांध का 23 प्रतिशत, ओंकारेश्वर बांध का 44 प्रतिशत तथा राजघाट बांध का 30 प्रतिशत जलस्तर बढ़ चुका है।


Subscribe to our Newsletter