लग्जरी इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट पर छापा, पकडी करोडों की टैक्स चोरी

Mar 12, 2024

भोपाल । प्रदेश के ग्वालियर शहर के लग्जरी इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने कल छापेमारी की जिसमें करोडों की टैक्स चोरी पकडी गई। भोपाल और ग्वालियर की संयुक्त दो टीमों ने छापेमारी शुरू की जिसमें जांच के दौरान करोड़ों की टैक्स धांधली का खुलासा हुआ है।ग्वालियर बायपास पर स्थित इस रिसोर्ट में कमरों और रेस्टोरेंट की बिलिंग में पांच प्रतिशत जीएसटी ही काटा जा रहा था जबकि नियमानुसार यह 18 प्रतिशत ली जाना थी।

  रिसोर्ट के डायरेक्टर शहर के बड़े बिल्डरों में गिने जाने वाले रोहित वाधवा हैं और डायरेक्टर अंशुमन मिश्रा मौके पर मिले। रिसोर्ट में टैक्स की गडबड़ के अलावा इनपुट टैक्स क्रेडिट भी लिया जा रहा था। मौके से काफी दस्तावेज जब्त किए गए हैं और रात तक कार्रवाई जारी थी।लगभग पौने दो करोड़ रूपए का टैक्स डिटेक्ट हुआ है और इसपर पेनाल्टी बनाई जा रही है। दोपहर लगभग ढ़ाई बजे 11 अधिकारियों की टीम तीन से ज्यादा गाड़ियों में पहुंचीं और कार्रवाई शुरू की।


Subscribe to our Newsletter