एसवाईएल पर फिर 28 दिसंबर को बात करेंगे पंजाब और हरियाणा​​​​​​​

Dec 15, 2023

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा और पंजाब में एसवाईएल मामले पर  केंद्रीय मंत्री शेखावत की अध्यक्षता में 28 दिसंबर को चंडीगढ़ में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक होगी। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि हरियाणा में एसवाईएल नहर बनाने की जिम्मेदारी केंद्र की है। इसके लिए वह नोडल एजैंसी नियुक्त कर सकती है। 

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसवाईएल नहर का निर्माण होना है तो होकर रहेगा। इसमें किसी तरह का कोई शक नहीं है। पंजाब बार-बार यह कहकर एसवाईएल नहर के निर्माण से भागता है कि उसके पास हरियाणा को देने के लिए पानी नहीं है लेकिन असली मुद्दा पानी के बंटवारे का नहीं बल्कि एसवाईएल नहर बनाने का है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पानी का बंटवारा 2025 में ट्रिब्यूनल की बैठक में होगा जिसमें कई राज्य शामिल होंगे।

हम किसी से पानी नहीं छीन सकते हैं। पानी का बंटवारा राज्यों की जरूरत और पानी की उपलब्धता पर होता है। हरियाणा ने यह कभी नहीं कहा कि हमें पूर्व के बंटवारे के हिसाब से ही पानी चाहिए। पानी के बंटवारे में कम ज्यादा हो सकता है और यह बाद का विषय है पहला विषय एसवाईएल नहर के निर्माण का है। 


Subscribe to our Newsletter