राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में प्रस्ताव आमंत्रित

Feb 13, 2024

- प्रस्ताव की अंतिम तिथि 29 फरवरी

भोपाल।  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाय) में प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। प्रदेश के समस्त जिलों में एग्रोफॉरेस्ट्री योजना के प्रावधानों के अनुरूप नर्सरी विकास, हाईटैक नर्सरी, वृहद नर्सरी आदि की स्थापना तथा विकास कार्यों को प्रोत्साहन देने के लिये प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।

आयुक्त किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया है कि आरकेवीवाय योजना कैफेटेरिया में इच्छा की अभिव्यक्ति (ईओआई) में उपयुक्त व्यक्तियों, संस्थाओं, कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ), स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) तथा शासकीय/अशासकीय संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया है कि इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्थाएं अपने प्रस्ताव इस माह की अंतिम तिथि 29 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

योजना, प्रस्तावित कार्यों का विवरण एवं आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट www.mpkrishi.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं।


Subscribe to our Newsletter