मद्य निषेध सप्ताह समापन समारोह ब्रह्माकुमारीज सुख शांति भवन में हुआ संपन्न

Okt 09, 2024

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा मद्य निषेध सप्ताह  का समापन समारोह ब्रह्माकुमारीज मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर सुख शांति भवन के अनुभूति सभागार में हुआ संपन्न

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी चैतन्य देवियों की झांकी

संपूर्ण मध्य प्रदेश नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (मध्य प्रदेश शासन) एवं ब्रह्मकुमारीज सुख शांति भवन मेडिटेशन रीट्रीट सेंटर, नीलबड़ के संयुक्त तत्वाधान में मद्य निषेध सप्ताह समापन समारोह आज दिनांक 8 अक्टूबर 2024, मंगलवार को ब्रह्माकुमारीज के अनुभूति सभागार सुख शांति भवन नीलबड़ में संपन्न हुआ ।

जिसमें नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यरत अन्य संस्थाएं जैसे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, अखिल विश्व गायत्री परिवार, एल्कोहलिक्स एनोनिमस, हार्टफुलनेस, शुद्धि नशा मुक्ति केंद्र, सहारा साक्षरता मिशन, SDRF जैसी अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए तथा उन्होंने भोपाल को व्यसनमुक्त बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों को साझा किया।

वहीं डॉ प्रियंका नेगी ने ब्रह्मा कुमारीज संस्थान द्वारा नशा मुक्ति के क्षेत्र में की गई सेवाओं पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम में  सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण  विभाग मध्य प्रदेश की प्रमुख सचिव श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मनुष्य सदैव अल्पकालीन सुख देने वाली चीज अर्थात  प्रेयस  को  प्राथमिकता देता है अथवा सहज करना अपना लेता है। नशा भी इसका एक बड़ा उदाहरण है। थोड़े से तनाव में अथवा बहकावे में आकर या फिर दूसरों को खुश करने के लिए व्यक्ति व्यसन ग्रस्त हो जाता है जबकि श्रेयस अर्थात् दीर्घकाल सुख देने वाले हितकर आदतों को अपनाना मुश्किल लगता है। आत्मज्ञान एक ऐसी श्रेयस दिलाने वाली विद्या है जिससे मनुष्य का दीर्घकालिक कल्याण हो जाता है। 

वहीं आयुक्त श्री राम राव भोसले जी ने कहा  कि वह  प्रथम बार सुख शांति भवन में आकर अविभूत हुए हैं। अपनी प्रसन्नता को जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यहां पर एक अलग ही अपनेपन की अनुभूति उन्हे हो रही है। व्यसन मुक्ति के क्षेत्र में सभी संस्थाएं मिलकर जो सहयोग प्रदान कर रही हैं उसके लिए उन्होंने सभी संस्थाओं की सराहना की तथा आगे भी इसी प्रकार एक साथ मिलकर पूरे भोपाल को व्यसन मुक्त बनाने का लक्ष्य दिया।

कार्यक्रम में भोपाल संभाग के संयुक्त संचालक श्री आर के सिंह जी, डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती प्रमिला वायकर जी तथा अन्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सभी संस्थाओं द्वारा  मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत किए गए कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई तथा इस दौरान सभी विद्यालय तथा महाविद्यालयों के स्तर पर नशा मुक्ति विषय पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं (जैसे चित्रकला, रंगोली, अपनों के नाम पाती, निबंध आदि) के विजेता सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

वहीं मुंबई से पधारे हेल्थ काउंसलर एवं  सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता डॉक्टर दिलीप नलगे जी ने  तथ्य एवं आंकड़े साझा करते हुए राजयोग मेडीटेशन की व्यसन मुक्ति में भूमिका के वैज्ञानिक पक्ष पर प्रकाश डाला । उन्होंने यह भी बताया कि राजयोग मेडिटेशन से जो व्यक्ति व्यसनों से मुक्त होते हैं उनको  रीलैप्स अर्थात पुनः  ग्रसित होने की संभावना केवल तीन परसेंट ही रहती है। 

प्रजपिता ब्रह्मकुमारीज सुख शांति भवन की निदेशिका आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीता दीदी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यदि मानव में  सेवा भाव का नशा हो तो बाकी सभी अशुद्ध नशे स्वत ही छूट जाते हैं। आपने सभी को ब्रह्माकुमारी हेडक्वार्टर माउंट आबू आने का भी निमंत्रण दिया। 

 ब्रह्माकुमारी हेमा बहन ने गहन राजयोग ध्यान द्वारा सभी को कुछ क्षणों के लिए गहन शांति की अनुभूति कराई ।

साथ ही डॉक्टर देवयानी द्वारा सभी को नशा मुक्ति की प्रतिज्ञाएं भी कराई गई।

कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन वरिष्ठ राजयोगी भ्राता रामकुमार जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण चैतन्य देवियों की झांकी रही जिसका अवलोकन कर सभी ने अपनी एक-एक बुराई का दान देकर अपने जीवन को उच्च बनाने का लक्ष्य लिया तथा सभी को ईश्वरीय वरदान भी दिया गया।

 कार्यक्रम के अंत में सभी को ब्रह्माभोजन भी कराया गया।

Subscribe to our Newsletter