मद्य निषेध सप्ताह समापन समारोह

Okt 08, 2024

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा मध्य निषेध सप्ताह  का समापन समारोह ब्रह्माकुमारीज मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर सुख शांति भवन के अनुभूति सभागार में होगा संपन्न

 संपूर्ण मध्य प्रदेश नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (मध्य प्रदेश शासन) एवं ब्रह्मकुमारीज सुख शांति भवन मेडिटेशन रीट्रीट सेंटर, नीलबड़ के संयुक्त तत्वाधान में मद्य निषेध सप्ताह समापन समारोह आज दिनांक 8 अक्टूबर 2024, मंगलवार को ब्रह्माकुमारीज के अनुभूति सभागार सुख शांति भवन नीलबड़ में संपन्न होगा ।

जिसमें नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यरत अन्य संस्थाएं जैसे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, अखिल विश्व गायत्री परिवार, एल्कोहलिक्स एनोनिमस, हार्टफुलनेस, आर्ट ऑफ़ लिविंग, रामकृष्ण मिशन, इस्कॉन, शुद्धि नशा मुक्ति केंद्र, सहारा साक्षरता मिशन जैसी अनेक सामाजिक संस्थाएं सम्मिलित होंगी।

 इसमें सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग विभाग मध्य प्रदेश की प्रमुख सचिव श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर जी, आयुक्त श्री राम राव भोसले जी , तथा भोपाल संभाग के संयुक्त संचालक श्री आरके सिंह जी तथा अन्य पदाधिकारी गण भी सम्मिलित होंगे ।

कार्यक्रम में सभी संस्थाओं द्वारा  मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत किए गए कार्यक्रमों की जानकारी साझा की जाएगी तथा इस दौरान सभी विद्यालय तथा महाविद्यालयों के स्तर पर नशा मुक्ति विषय पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं (जैसे चित्रकला, रंगोली, अपनों के नाम पाती, निबंध आदि) के विजेता सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।

Subscribe to our Newsletter