![](https://yugpradesh.com/images/posting/large/567b7027ecc855af943782ea7e934b4b.jpg)
प्रधानमंत्री करेंगे आठ-लेन एक्सप्रेस- वे का उद्घाटन
Aug 14, 2023
भोपाल । भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 8 लेन एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया है। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से गुजरात। राजस्थान। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच का परिवहन गतिशील होगा। मध्य प्रदेश के 3 जिले मंदसौर,रतलाम और झाबुआ के लिए इस एक्सप्रेस वे से रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे। नए नए उद्योग लगने की संभावना भी जताई जा रही है। दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस वे (एनएच148n) का लोकार्पण जल्द ही प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं। लोकार्पण की तिथि तय करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से सहमति मांगी गई है। एनएच सूत्रों के अनुसार सितंबर माह के दूसरे सप्ताह तक इस रोड का विधिवत लोकार्पण कार्यक्रम हो जाएगा।
मध्यप्रदेश के मंदसौर, रतलाम एवं झाबुआ जिले की 244.50 किलोमीटर रोड बनी है। आठ लेन की इस सड़क से परिवहन काफी तेज गति से अन्य राज्यों को जोड़ने का काम करेगा। 250 किलोमीटर की रोड के दोनों और विकास की नई संभावनाएं खोजी जा रही हैं। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद राज्य में विकास के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे।