2024 से प्री-पेड बिजली की सुविधा
Oct 26, 2023
इंदौर जिन बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगे हैं, उन्हें साल 2024 से प्री-पेड बिजली की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। जितना पैसा जमा करेंगे, उतनी बिजली जला सकेंगे। इस पर छूट भी मिलेगी। बिजली नियामक आयोग ने नई सुविधा की शुरुआत से पहले आपत्ति सुझाव मांगे थे। तीन अक्टूबर आखिरी तारीख थी। दस अक्टूबर को वर्चुअल सुनवाई हुई। बताते हैं कि केवल छह आपत्ति ही आई थी, जिनका निपटारा आयोग ने कर दिया। अब प्री पेड सुविधा का फैसला लेना ही बाकी है।
नई सरकार पर भी दारोमदार रहेगा कि प्री पेड बिजली को लेकर उसकी क्या राय बनती है। आधा दर्जन आपत्ति, हरी झंडी दे सकता है, सुझावों का निपटारा माना जा रहा है कि चुनाव बिजली अफसरों की मानें तो नए साल में सुविधा शुरू हो सकती है। पश्चिम क्षेत्र कंपनी में ज्यादा आसानी से इस पर अमल हो सकेगा कि यहां बड़ी तादाद में स्मार्ट मीटर लग गए। हैं।
स्मार्ट मीटर होने के कारण प्री पेड बिजली के लिए अलग से कोई मशक्कत नहीं करना पड़ेगी। जो लोग इस सुविधा का फायदा लेंगे, उन्हें दूसरों के मुकाबले बिजली सस्ती पड़ेगी। हर यूनिट पर करीब 25 पैसे कम चुकाना पड़ेगा।