![](https://yugpradesh.com/images/posting/large/309d207387c129e45b7d43c22f15cbd5.jpg)
नदी पर बन रहे रपटे का हो रहा हे घटिया निर्माण ठेकेदार बेखोफ हो कर रहा काम बिना सुरक्षा के मजदूर कर रहे काम
May 25, 2023
भेरून्दा/ नसरुल्लागंज : जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुख्यालय ग्राम पाडलिया से इमलाड़ा की दूरी मात्र डेढ़ किलोमीटर है, जबकि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाने के लिये 30 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है ।ग्राम पंचायत को जोड़ने के लिये जिस रोड ओर रपटे का निर्माण हो रहा है, उस निर्माण कार्य को लगभग 8 वर्ष हो गये ।लेकिन अभी मात्र कहने को कागजो में ही रोड बना है । निर्माण स्थल पर देखा जाय तो कुछ नही है । इस रोड को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, ऐसी स्तिथि रही रोड नही बना तो इस बार ग्रामीणों ने फेसला लिया की रोड नहीं तो वोट नही ।इस वर्ष विधानसभा का चुनाव हे ग्रामीणो का कहना हे की हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि तहसील भेरून्दा के प्रत्येक गांव ग्राम पंचायत मुख्यालय से रोड से जुड़े हुऐ हैं, लेकिन हमारा गांव अभी तक रोड से तहसील मुख्यालय जाने के लिए कोई रोड नहीं है ,अभी तक जितनी भी सरकार आई उन्होंने हमारे गांव पर ध्यान नहीं दिया विकास के नाम पर सिर्फ लॉलीपॉप दिया , ग्रामीणों से चर्चा करने पर बहुत सारी बातें सामने आई ।यहा गांव में खेत सड़क का कोई काम अभी तक नहीं हो पाया है। किसानों को खेतों में जाने मैं दिक्कत होती है इस गांव के किसानों को खेतों में जाने के गोहा भी पूर्ण रूप से बंद है । न ही गांव में मुक्तिधाम न सामुदायिक भवन जैसे जन उपयोगी निर्माण कार्य हो पाये है ।
यह गांव दोनों पार्टियों के बीच पिसता आ रहा है । ग्राम के सरपंच एवं उपसरपंच से चर्चा करने पर यह सामने आया की इस काम को लगभग 6 माह होने को है लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। बारिश का मौसम आने वाला है ऐसी स्थिति में एक माह में यह कार्य पूर्ण होना संभव नहीं है ।इस विषय में जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा हुई है, उन्होंनेआश्वासन दिया की रोड निर्माण कार्य शीघ्र हो जाएगा। परंतु अभी की स्थिति में 03 किसानों को रोड का मुआवजा राशि नहीं मिलने की स्थिति में अधूरा रोड बन पाएगा जनता को कोई सुविधा नहीं मिल पाएगी। एक किसान से चर्चा हुई जिन्होंने यह कहा की रोड का काम लगाइए हमें शासन मुआवजा दे तो ठीक है नहीं तो आवागमन के लिए रास्ता ही निकल जाये तो बहुत बड़ी बात होगी ।
ठेकेदार द्वारा कर रहे हैं भ्रष्टाचार ग्रामीणों का आरोप में
इसके बाद जो नदी के ऊपर रपटा बन रहा है वहां पर पहुंचे तो देखने को मिला कि लगभग 6 साल पहले एक करोड़ पैसठ लाख रुपये की लागत से इसका टेन्डर हुआ था। क्योंकि इसका काम टाइम पर पूरा नहीं होना और क्वालिटी भी सही नहीं थी तो ठेकेदार के ऊपर जुर्माना करने के बाद ब्लैक लिस्ट कर दिया था। अब एक ओर नई कंपनी मेसर्स राधे राधे कंस्ट्रक्शन को 6 माह पहले टेंडर खोला गया था जो कि लगभग 16500000 रुपए की लागत से 600 मीटर की सड़क बनना है लेकिन काम इस टाइप से हो रहा है कि दीवार में कोई लोहे की सरिये सही मापदंड से नही लगाया जा रहा हे ।मात्र 10 एम.एम का ही सरिया लगाया जा रहा हे ।वही जब सरिये को हिला कर देखा तो वेसे ही सरिया इशारे मे ही निकल गया इससे एसा प्रतीत होता हे की सरिया मात्र देखने के लिऐ ही लगाया गया हे, ऊपर ऊपर ही सरिये के टुकडे लगाये गये हे । मिट्टी के ऊपर ही लीपापोती कर दी गई है।
ग्रामवासी संतोष पटेल से पूछा तो बताया कि मैंने ठेकेदार के सुपरवाइजर से बोला कि भैया काम अच्छा करवाइए क्योंकि 20 साल में सरकार ने नसरुल्लागंज तहसील के सभी गांवों में एवं खेत में रोड बनवा दिया है। हमारे यहां पर पहली बार रोड बन रहा है अगर यह खराब हो गया तो फिर हमको 20 साल देखना पड़ेगा क्योंकि हमको यह रास्ता बंद होने के बाद 30 से 35 किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है, ऐसे ही जिसके खेत में से रोड के लिऐ जमीन दी है। देवीराम कीर का कहना है कि मैंने ठेकेदार से बोला कि आप जो काम कर रहे हो वह सही नहीं है क्योंकि हम गांव वाले लगभग 70 से हम निवास कर रहे हे, भारत देश को आजाद हो गया लेकिन आज भी हम गुलामी का जीवन ही जी रहे हैं क्योंकि विकास किस चिड़िया का नाम है। हमने देखा ही नहीं है। जब बरसात आती है तो यह गांव चारों तरफ पानी से घिर जाता है । फिर हमें कहीं निकलने की कोई सुविधा नहीं मिलती ,कोई रास्ता नहीं रहता ऐसे में अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसको अस्पताल ले जाना भी दूभर हो जाता हे, आज भी हम इतनी पीड़ा झेलने के बाद भी इसी गांव में रह रहे हैं ,यह रोड बन जाएगा तो इससे हमको 25 किलोमीटर का फायदा होगा हमको 25 किलोमीटर का फैर बच जाएगा । बारिश में कोई अगर बीमार हो जाता है तो अस्पताल भी नहीं पहुंच पाते हैं।
इसलिए आप यह रोड को गुणवत्तापूर्ण बनाएं। वही ग्राम पाडलिया निवासी भाजपा पिछड़ा वर्ग युवा मोर्चा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर कुशवाह ने बताया के हमारे बुधनी विधानसभा के विधायक और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान तो अपने विधानसभा क्षेत्र में भरपूर पैसा दे रहे हैं। लेकिन कुछ ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया निर्माण हो रहा है ,वही आला अधिकारियों से भी शिकायत की जाती है ,तो वह आते तो है मौके पर देखते हैं, और चले जाते हैं ग्रामीण कहते हैं कि साहब काम गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है तो अधिकारी कहते हे हां ठीक है, हम ठेकेदार से बात करते हे। ग्रामीणों को केवल आश्वासन मिलता है और घटिया निर्माण लगातार हो रहा है। वही आप कहीं भी देख ले पूरे भेरून्दा/नसरूल्लागंज क्षेत्र मे जहां भी रोडो का निर्माण चल रहा है, और रोड बन रहे हे, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारियों और ठेकेदारों के मिली भगत से क्षेत्र मे हो रहे है घटिया निर्माण पूरे क्षेत्र मे जमकर हो रहा हे ,भ्रष्टाचार जो चरम सीमा पर हे । वही जब भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि तो उन्होंने कहा कि मुझे ग्रामीणों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है मैं ठेकेदार से बात की है और और उसे कहां है क्या आपकी बहुत शिकायतें आ रही है उससे बोला है कि सही गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य किया जाए