जयपुर में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली

Mar 26, 2024

डीजे की धुन पर जमकर किया डांस

जयपुर । देशभर में कल होली का त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया तो वहीं देशी विदेशी पर्यटकों ने जमकर होली खेली वहीं पुलिस महकमे की सुरक्षा जिम्मेदारी के बीच आज पुलिसकर्मियो, अधिकारियों, सिपाहियों  ने जमकर होली खेली। जयपुर के चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से रखा गया।

जयपुर पुलिस लाइन सहित प्रदेश में सुबह 9 बजे से होली खेली गई। इस दौरान जयपुर कमिश्नरेट में चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में डीजीपी राजस्थान यूआर साहू, जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, सहित सभी जिलों के डीसीपी मौजूद रहे। बीजू जॉर्ज जोसफ को पुलिस कर्मियों ने कंधे पर उठाकर डांस कराया। डीजीपी यूआर साहू ने कहा कि होली और दीपावली पर पुलिसकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाती है।

इस कारण परिवार के साथ होली नहीं खेल पाते। इसलिए अगले दिन पुलिस की होली का आयोजन किया जाता है। हर जिला पुलिस लाइन में यह आयोजन होता है। इसमें जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में होली मनाई जाती है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि धुलेंडी के अगले दिन पुलिसकर्मी अपने साथियों और परिवार के साथ होली खेलते हैं। होली और धुलेंडी के दिन हार्ड ड्यूटी होने के कारण पुलिसकर्मी अपने साथियों और परिवार के साथ होली नहीं खेलते।

अगले दिन पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिले और कमिश्नरेट में होली का त्योहार पुलिसकर्मी अपने पुलिस मुखिया और पुलिस परिवार के साथ मनाते हैं। 



Subscribe to our Newsletter