अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक साथ आठ बाइक चोरी की घटनाओं से पुलिस परेशान
Jan 23, 2024
इन्दौर
अलग अलग थाना क्षेत्रों में आठ बाइक चोरी की शिकायत पुलिस के लिए चिंता का सबब बन रही है। पुलिस पशोपेश में है कि क्या ये मौज मस्ती में घूमने फिरने वालों या नशेड़ियों की कारस्तानियां है अथवा पेशैवर बाइक चोर इन चोरियों को अंजाम दे रहे हैं अथवा इन वाहनों की चोरी के पीछे कुछ और उद्देश्य है। पुलिस की यह चिंता एक ही दिन में आठ स्थानों से बाइक चोरी की घटना के बाद बढ़ी है।
बाइक चोरी की घटनाओं में खजराना पुलिस को आरिफ पिता रफीक खान खजराना की ( एमपी - 11 एनबी- 3358 ), तो लसूड़िया थाने में अखिलेश पिता भारत सोलंकी लसूड़िया मोरी की बाइक ( एमपी- 09 वीझेड- 1609 ) , भव्य पिता मनोज चौधरी स्कीम नंबर 78 की बाइक ( एमपी 09 एलसी- 6700 ), वहीं विजयनगर पुलिस को फरियादी मोहम्मद अकबर अली निवासी शेखर टॉवर ने बताया कि उसके घर के सामने खड़ी बाइक ( एमपी 09 वीटी- 6680 ) उधर जूनी इंदौर थाने में कैलाश श्रीचंद नागपाल पैलेस कॉलोनी की बाइक ( एमपी 09 यूजी- 0501 ) , नरेन्द्र पिता प्रदीप पाटीदार सिंधी कॉलोनी की बाइक ( एमपी 09 वीवी -2155 ) तो तिलकनगर थाने में राहुल पिता भोजराज नागले चौहान नगर ने अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है ।