30 लाख की चोरी में हरियाणा जाएगी पुलिस टीम

Nov 20, 2023

इंदौर । एमआईजी क्षेत्र में हुई 30 लाख की चोरी में काइम ब्रांच ने सुनार को पकड़ा था। वह जेल चला गया है। उससे मिली जानकारी के बाद अब पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश में हरियाणा जाएगी। तीन माह पहले एमआईजी थाना क्षेत्र के अनूपनगर में एक सूने फ्लैट में 30 लाख की चोरी हुई थी। पुलिस को इस मामले में कुछ फुटेज मिले थे। चोर बिना नंबर की नई सफेद हुंडई कार से आए थे। टोल पर भी इन लोगों ने नकद भुगतान किया था, ताकि पुलिस से बच सकें, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम गिरोह तक पहुंच गई थी। क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के थाना महेंद्रगढ़ से चोरी का माल ठिकाने लगाने वाले सुनार अमित सोनी को पकड़कर 50 ग्राम सोना जब्त कर लिया था। उसे एमआईजी पुलिस ने रिमांड पर लिया था, जो जेल चला गया है। उसने पुलिस को बताया कि गिरोह का सरगना सोनू तंवर है, जो तेलंगाना, राजस्थान और गुजरात में चोरियों में गिरफ्तार हो चुका है। वह हरियाणा में वारदात नहीं करता है। पुलिस उसकी तलाश में फिर एक टीम हरियाणा भेज रही है, ताकि बाकी का माल बरामद हो चुके । सुनार का कहना है कि वह केवल चोरी का माल ठिकाने लगाता है। चूंकि वह सुनार है, इसलिए उसे गिरोह ने अपने साथ जोड़ा था।


Subscribe to our Newsletter