उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती भी राजनीति के रंग में रंगने लगी
Dec 26, 2023
लखनऊ,। उत्तर प्रदेश में 60 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती हो रही है। प्रक्रिया पूरी हो इससे पहले ही इस पर राजनीति शुरु हो गई है। कई नेताओं को लगता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हे इसका फायदा मिल सकता है। दरअसल कई नेता हैं जो आयू सीमा बढ़वाना चाहते हैं। इसके लिए प्रयास कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी मांग कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने आयु सीमा का मुद्दा उठाकर इसे तूल दे दिया है। जयंत चौधरी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आयु सीमा में छूट देने की मांग की है। साथ ही अपने एक्स पर जयंत ने लिखा कि पांच साल बाद भी नहीं सुनी फरियाद। दरअसल, सोशल मीडिया पर आयु सीमा के मुद्दे पर अभ्यर्थियों की ओर से छूट की मांग की जा रही है।
रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश के युवाओं को भर्ती में आयु सीमा की छूट मिलनी चाहिए। जयंत ने पत्र में कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप (सीएम योगी) इसका संज्ञान लेकर प्रदेश के युवाओं की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके मौजूदा भर्ती में आयु सीमा की छूट प्रदान करेंगे।
आरएलडी मुखिया ने पत्र के जरिए बताया कि यूपी पुलिस भर्ती को लेकर जारी विज्ञापन में आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 22 साल है। जयंत चौधरी ने आगे बताया कि प्रदेश में पिछली भर्ती 16 नंबर 2018 को हुई थी। इस तरह इन 5 सालों के दौरान पुलिस में कोई भर्ती न होने के चलते प्रदेश के लाखों युवा इस आयु सीमा से बाहर जा चुके हैं।
उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि इस तथ्य को देखते हुए इस अंतराल में भर्ती से वंचित प्रदेश के लाखों युवाओं की मौजूदा भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग एक दम औचित्यपूर्ण एवं न्यायसंगत है। वहीं यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी आवाज उठा चुके हैं।