ऑनलाइन फ्रैंड से मिलने घर से निकल गई युवती को पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद
Jan 22, 2024
भोपाल। राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना इलाके में रहने वाली एक युवती अपने ऑनलाइन फ्रैंड से मिलने के लिये उससे मिलने परिवार वालो को बिना बताये ही घर से निकल गई। परिजनो से मिली सूचना के बाद पुलिस ने काफी मशक्क्त के बाद युवती को दिल्ली के निजामुद्दीन से सकुशल दस्तयाब करते हुए युवक के खिलाफ मामला कायम किया है। युवती की दोस्ती यूपी के युवक से ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान हुई थी। थाना पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाली 18 वर्षीय युवती बारहवीं कक्षा की छात्रा है। उसे मोबाइल पर फ्री-फायर गेम खेलने का काफी शौक है।
गेम खेलने के दौरान उसकी फ्रैंडशिप उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाले अरान उर्फ मुन्ना नामक युवक से हो गई, जो इन दिनो लुधियाना में रहते हुए एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करता है। जल्द ही उनके बीच बातचीत होने लगी और उनकी दोस्ती काफी अच्छी हो गई। इसके बाद अरान ने युवती को मिलने के लिए दिल्ली आने को कहा इस पर युवती तैयार हो गई। इसके बाद बीती 16 जनवरी की रात युवती अपने ऑनलाइन फ्रैंड से मिलने के लिये परिवार वालो को बिना कोई जानकारी दिये ही घर से निकल गई। इधर युवती अचानक लापता हो जाने के बाद परिवार वालो ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसक कोई जानकारी न मिलने पर आखिरकार परिजनों ने थाना पुलिस को बेटी की गुमशुदगी की जानकारी देते हुए प्रकरण दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते अधिकारियो ने युवती की दस्तयाबी के लिये विशेष टीम गठित की।
टीम ने युवती की जानकारी जुटाने के लिये जब उसके मोबाइल की लोकेशन खंगाली तब तो वह दिल्ली के निजामुद्दीन की निकली। इसके बाद टीम दिल्ली रवाना की गई। वहॉ पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवती और युवक मिले, दोनों को लेकर टीम वापस भोपाल लौट आई। पूछताछ में युवती ने बताया कि अरान ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। युवती के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।