जुए के फड़ों पर पुलिस के छापे

Nov 24, 2023

३१ जुआड़ी गिरफ्तार, १५ हजार जब्त

जबलपुर,। मदनमहल, बेलबाग, गोरखपुर, बेलखेड़ा, शहपुरा और खितौला पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे जुए के फड़ों पर छापा मारकर ३१ जुआड़ियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से १५०९० रुपए जब्त किए है। 

मदनमहल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात स्मार्ट नाला आफिस के बाहर स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआ मन्ना खेल रहे छोटा फुहारा मिलौनीगंज गोहलपुर निवासी अमित अग्रवाल, बैदराना मोहल्ला गढ़ा निवासी शाहिद खान,  कंचनपुर अधारताल निवासी सचिन शर्मा, बैदराना मोहल्ला निवासी खालिक खान, तुलसीनगर कोतवाली निवासी अविनाश मिश्रा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ताश के ५२ पत्ते एवं ५ हजार ५७० रूपये जब्त किए है। 

इसी प्रकार बेलबाग पुलिस ने गत शाम मछली मार्वेâट गुरंदी में कदम तलैया निवासी राजेश गुजराती, पंप हाउस मैदान रजा चौक अधारताल निवासी वसीम खान, कार्तिक होटल के पीछे घंटाघर ओमती निवासी अजहर अली को जुआ मन्ना खेलते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ताश के ५२ पत्ते एवं २ हजार ११० रूपये जब्त किए है। 

इसी तरह गोरखपुर पुलिस ने वैâलाशापुर में अनमोल और अन्य दो लड़कों को जुआ मन्ना खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगद ९५० रू० तथा ताश के ५२ पत्ते जब्त किए है। 

वही बेलखेड़ा पुलिस ने रेतटीला एवं ग्राम लम्हेटा में दबिश देते हुए जहीर, लखन एवं अन्य पांच आरोपियों को जुआ मन्ना खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा और उनके कब्जे से नगद ३ हजार ८१० रू० तथा ताश के ५२ पत्ते जब्त किए है। 

इसी तरह शहपुरा पुलिस ने वार्ड नंबर २ में जुआ मन्ना खेल रहे संजय सैनी और उसके अन्य ८ साथियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगद १४० रुपए तथा ताश के ५२ पत्ते जब्त किए है। 

खितौला पुलिस ने हरगढ़ में शिवकुमार व उसके अन्य तीन साथियों को जुआ खेलेत हुए पकड़ा और उनके कब्जे से नगद १२०० रू० तथा ताश के ५२ पत्ते जब्त किए है। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा १३ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है। 



Subscribe to our Newsletter