लापता कोरियाई बुजुर्ग महिला को पुलिस ने ढूंढ निकाला
Mar 15, 2024
नई दिल्ली । दिल्ली के एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने अपने बेहतरीन क्षमता और प्रयासों का उदाहरण पेश करते हुए दिल्ली में गुम हुई 70 वर्षीय विदेशी महिला को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के महज 24 घंटों के भीतर ही ढूंढ निकाला। महिला की पहचान, यह कोरिया की रहने वाली हैं। वह इस साल जनवरी महीने में दिल्ली आयी थीं। लेकिन कुछ दिनों के बाद से ही उनका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था। महिला की गुमशुदगी की शिकायत कोरिया में दर्ज कराई गई थी और फिर एम्बेसी के माध्यम से दिल्ली में कोरियाई एम्बेसी की तरफ से इसकी शिकायत एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 मार्च को कोरियाई एम्बेसी से दिल्ली पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा गया कि, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जनवरी महीने में दिल्ली, इंडिया आयी थी और 10 फरवरी 2024 के बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। बुजुर्ग महिला के परिवार वालों ने कोरिया में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और एम्बेसी से उनकी तलाश करने की गुहार लगाई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। इसके लिए एसीपी आईजीआईI एयरपोर्ट की देखरेख में एसएचओ विजेंदर राणा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुमित, लोकेश, एसआई रीमा, मुकेश और अन्य की टीम का गठन किया गया। टीम ने एसओपी द्वारा निर्धारित मार्गदर्शन और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आईजीआई एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच कर बारीकी से उनका विश्लेषण शुरू किया। सभी बड़े रेलवे स्टेशन और अस्पतालों में टीम ने उनकी तलाश की गई और उनके बारे में दिल्ली-एनसीआर के सभी पुलिस थानों के साथ जानकारियों को साझा किया गया साथ ही सोशल मीडिया की भी सहायता ली गयी। इस दौरान बड़े पैमाने पर लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और सभी कैब चालकों से भी पूछताछ की गई।
आखिरकार पुलिस को उनका सुराग मिला और बुजुर्ग कोरियाई महिला 20 फरवरी को एक कैमरे में टी 3 मेट्रो स्टेशन की तरफ जाती हुई नजर आयी। जिसके बाद मेट्रो स्टेशन के सभी कैमरों को खंगाला गया और वे मेट्रो के वेटिंग एरिया में काफी देर तक बैठी नजर आईं और फिर वे वहां से मेट्रो ट्रेन में सवार हो गईं। जिसके बाद पुलिस ने एरोसिटी, धौला कुआं, शिवाजी स्टेडियम और नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच की, जिसमें वे नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन से उतरती नजर आईं। इस पर पुलिस टीम ने मेट्रो स्टेशन के आसपास के एरिया में उनकी तलाश शुरू की। अस्पतालों और थानों में भी पूछताछ की गई, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चला।