पुलिस ने दो अय्याश किस्म के वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 20 लाख की कार बरामद की

Ags 12, 2024

।   भोपाल ।  राजधानी के बागसेवनिया इलाके से एक बड़ी  सैलून की दुकान के संचालक की 20 लाख की कार चोरी करने वाले दो वाहन चोरों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया ।  इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनुराग लाल ने हमारे संवाददाता को बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12  बजे गौरव राठौर जिनका ऑफिस ओम नगर चौराहे के पास पंजाब नेशनल बैंक के सामने बना हुआ है उनके ऑफिस से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी 20 लख रुपए कीमत की कार की चाबी चोरी कर ली कुछ देर बाद अपनी कार के पास पहुंचे तो कार उन्हें नियत स्थान पर दिखाई नहीं दी उन्होंने कुछ देर अपनी कार को तलाशा  परंतु कार का कोई पता नहीं चला सीधे थाने पहुंचकर उन्होंने अपनी कार चोरी होने का मामला दर्ज करा दिया इस मामले में पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और चारों तरफ  नाके बंदी करी पुलिस ने थोड़ी ही देर में कंट्रोल रूम के जरिए सभी थानों में भी 20 लख रुपए कीमत की कार चोरी होने की खबर प्रसारित करवा दी कुछ देर बाद ही मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि इलाके के दीक्षा नगर बगसेविया में यह कार दिखाई दी है और इसमें दो युवक बैठे हुए हैं पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और उसके अंदर बैठे मुकेश शर्मा और उसके दोस्त भरत केवट को गिरफ्तार किया इस मामले पुलिस ने बताया कि मुकेश शर्मा बैंक से लोन दिलाने का काम करता है वहीं भारत केवट ब्लैंकेट में डिलीवरी बॉय का काम करता है दोनों शराब पीने के आदि हैं और घूमने फिरने की शौकीन है अय्याशी करने के लिए यह लोगों की रेकी कर गाड़ियों की चाबी चुरा लेते थे और फिर गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे और शहर के आसपास के जिलों में घूम फिर कर फिर एक सुनसान स्थान पर गाड़ी खड़ी कर फरार हो जाते थे मुकेश बंगरसिया का निवासी है तो वहीं भरत आदर्श नगर बगसेविया में रहता है पुलिस दोनों आरोपियों से और भी  कई वाहन चोरी के मामलों में पूछताछ कर रही है ।

Subscribe to our Newsletter