मंत्री कृष्णा गौर के बेटे के साथ साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
Nov 13, 2024
भोपाल । शातिर जलसाज ठग आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों को भी ठगी का शिकार बना रहे हैं । भोपाल की साइबर पुलिस ने मंत्री कृष्णा गौर के बेटे के साथ साइबर फ्राड करने वाले एक आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है । अभी कुछ दिनों पहले ही भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी के नाम से सोशल मीडिया पर शातिर जलसाज ने कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है कृष्णा गौर के बेटे को साइबर जालसाजों ने लेबर सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर तीन तीन लाख 19 हजार रुपए ठग लिए थे पुलिस ने आकाश गौर की रिपोर्ट पर तत्परता दिखाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी । इस मामले में साइबर की पुलिस टीम ने फर्जी ईमेल बनाकर बैंक खाते को अनहोल्ड करने के लिए मेल करने वाले आरोपी सैफ अली चाउस को गिरफ्तार किया ।
इस आरोपी ने साइबर क्राइम का फर्जी ईमेल आईडी बनाकर बैंक को ईमेल किया था पुलिस जांच में सामने आया कि जलसाज ने रकम पाने के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते का इस्तेमाल किया था आकाश ने पुलिस को बताया था कि 20 मार्च 2024 को उन्हें प्राइवेट कंपनी में लेबर सप्लाई के टेंडर के लिए फोन आया था शातिर ठग ने आकाश को व्हाट्सएप पर लेकर क्यूं आर कोड देकर लाखों रुपए के ऑर्डर देने का झांसा देकर 3 लाख 19 हजार रुपए हड़प लिए और फिर अपना मोबाइल बंद कर दिया । साइबर पुलिस के मुताबिक सैफ ने अपने बैंक में राशि ट्रांसफर करने के बाद दूसरे आरोपी राकेश यादव को कमीशन दिया था जांच के बाद मुंबई की बैंक आफ इंडिया शाखा और अपना सरकारी बैंक का खाता होल्ड कराया गया था यह दोनों खाते सैफ अली ही इस्तेमाल करता है आरोपी को अपना सरकारी बैंक से साइबर क्राइम भोपाल को भेजा गया नोटिस मिल गया था यह ठगी महिंद्रा कंपनी में लेबर कांट्रेक्टर के नाम पर की गई थी पुलिस अब आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है और उसके दूसरे सहयोगी यादव की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं ।