जोश और उत्साह के साथ खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Jun 27, 2024

विशेष सशस्त्र बल (विसबल) दक्षिणी क्षेत्र अन्तर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 के दूसरे दिन दौड़, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, हर्डल्स सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

भोपाल। पुलिसकर्मियों को दक्ष बनाने के उद्देश्य से विशेष सशस्त्र बल (विसबल) दक्षिणी क्षेत्र अन्तर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न वाहिनियों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। भोपाल के लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित विशेष सशस्त्र बल (विसबल) दक्षिणी क्षेत्र अन्तर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस निम्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संपूर्ण आयोजन के अंतिम दिवस पुरस्कृत किया जाएगा।

200 मीटर दौड़ फाइनल रिजल्ट (महिला )

क्रमांक खिलाड़ी का नाम इकाई विजेता

1 महिला आरक्षक सपना उमठ 23वीं वाहिनी, भोपाल प्रथम

2 महिला आरक्षक प्रतिभा विश्वकर्मा 23वीं वाहिनी, भोपाल द्वितीय

3 सहायक उपनिरीक्षक राधा सिंह 23वीं वाहिनी, भोपाल तृतीय

200 मीटर दौड़ फाइनल रिजल्ट (पुरुष )

क्रमांक खिलाड़ी का नाम इकाई विजेता

1 आरक्षक रवींद्र कन्नौज 23वीं वाहिनी, भोपाल प्रथम

2 आरक्षक इमरान 36वीं वाहिनी, बालाघाट द्वितीय

3 आरक्षक अभिषेक सूर्या 6ठी वाहिनी, जबलपुर तृतीय

5 किमी दौड़ फाइनल रिजल्ट (पुरुष )

क्रमांक खिलाड़ी का नाम इकाई विजेता

1 आरक्षक राजकुमार पंद्राम 9वीं वाहिनी, रीवा प्रथम

2 नवआरक्षक नागेंद्र वर्मा 36वीं वाहिनी, मंडला द्वितीय

3 आरक्षक ईश्वर कहार 25वीं वाहिनी, भोपाल तृतीय

जेवलिन थ्रो, फाइनल रिजल्ट (महिला )

1 महिला आरक्षक मीरा सिंह 23वीं वाहिनी, भोपाल प्रथम

2 गीता नागवंशी 23वीं वाहिनी, भोपाल द्वितीय

3 दिव्या दुबे 23वीं वाहिनी, भोपाल तृतीय

110 मीटर हर्डल्स, फाइनल रिजल्ट (पुरुष )

क्रमांक खिलाड़ी का नाम इकाई विजेता

1 आरक्षक अमर प्रताप सिंह 23वीं वाहिनी, भोपाल प्रथम

2 आरक्षक राजकुमार पचलसिया 25वीं वाहिनी, भोपाल द्वितीय

5000 मी. दौड़, फाइनल रिजल्ट (महिला )

क्रमांक खिलाड़ी का नाम इकाई विजेता

1 महिला आरक्षक राधा गौड़ 23वीं वाहिनी, भोपाल प्रथम

2 महिला आरक्षक कविता मानकर 23वीं वाहिनी, भोपाल द्वितीय

3 महिला आरक्षक सरिता 23वीं वाहिनी, भोपाल तृतीय

जेवलिन थ्रो, फाइनल रिजल्ट (पुरुष )

क्रमांक खिलाड़ी का नाम इकाई विजेता

1 आरक्षक स्वतंत्र 10वीं वाहिनी, सागर प्रथम

2 आरक्षक शेख अपील 10वीं वाहिनी, सागर द्वितीय

3 आरक्षक मोनू कौशल 7वीं वाहिनी, भोपाल तृतीय

डिस्कस थ्रो, फाइनल रिजल्ट (पुरुष )

क्रमांक खिलाड़ी का नाम इकाई विजेता

1 लक्ष्मण साही 23वीं वाहिनी, भोपाल प्रथम

2 प्रदीप थापा 23वीं वाहिनी, भोपाल द्वितीय

3 आरक्षक स्वतंत्र 10वीं वाहिनी, सागर तृतीय

डिस्कस थ्रो, फाइनल रिजल्ट (महिला )

क्रमांक खिलाड़ी का नाम इकाई विजेता

1 निरीक्षक नीलिमा सराफ 23वीं वाहिनी, भोपाल प्रथम

2 दिव्या दुबे 23वीं वाहिनी, भोपाल द्वितीय

3 योगेश्वरी 23वीं वाहिनी, भोपाल तृतीय

ट्रिपल जंप, फाइनल रिजल्ट (पुरुष )

क्रमांक खिलाड़ी का नाम इकाई विजेता

1 आरक्षक आशाराम अहिरवार 23वीं वाहिनी, भोपाल प्रथम

2 आरक्षक आकाश सूर्यवंशी 6वीं वाहिनी, जबलपुर द्वितीय

3 आरक्षक तोरण प्रसाद 23वीं वाहिनी, भोपाल तृतीय

खो-खो में 23 वीं और 7वीं बटालियन के बीच होगा फाइनल

खो-खो प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार को हुए। इनमें पहले मुकाबले में 23वीं बटालियन ने 8वीं बटालियन को हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 7वीं बटालियन ने 25वीं बटालियन को हराया। हॉकी के अहम मुकाबले में 6वीं बटालियन को 7वीं बटालियन ने पराजित किया। वहीं बॉस्केटबॉल मैच में 8वीं बटालियन ने 10वीं बटालियन को हराया। फुटबॉल मैच में 23वीं बटालियन ने 6वीं बटालियन को पराजित किया। फुटबॉल के दूसरे मुकाबले में 10वीं बटालियन ने 35वीं बटालियन पर जीत दर्ज की। सेपक टेकरो में 7वीं बटालियन ने 25वीं बटालियन को हराया। हैंडबॉल के तीन मुकाबले हुए इनमें पहले मुकाबले में 23वीं बटालियन ने 9वीं बटालियन को, दूसरे मुकाबले में 10वीं बटालियन ने 7वीं बटालियन को और तीसरे मुकाबले में 25वीं बटालियन ने 6वीं बटालियन को परास्त किया। 


Subscribe to our Newsletter