मालिनी के चुनाव कार्यालय के आमंत्रण से कई नेताओं के फोटो गायब
Oct 20, 2023
इंदौर विधायक मालिनी गौड़ आज अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने जा रही हैं, लेकिन चुनाव कार्यालय के आमंत्रण पत्र पर स्थानीय नेताओं के फोटो नहीं हैं। इस निमंत्रण पत्र की कॉपी शहर के नेताओं को भेजी गई है। वहीं जो नेता और कार्यकर्ता मालिनी के टिकट का विरोध कर रहे थे, उन्हें भी कार्यालय के शुभारंभ में नहीं बुलाए जाने की खबर है। चार नंबर विधानसभा में सबसे ज्यादा विरोध मालिनी गौड़ के टिकट का हुआ था। विरोधी इंदौर से लेकर भोपाल तक चक्कर लगा आए थे, लेकिन वे टिकट ले आई। टिकट आने के बाद विरोधी तो चुप बैठ गए, लेकिन अब एक नया बवाल सामने आया है, जिसमें चुनाव कार्यालय के शुभारंभ में स्थानीय नेताओं के फोटो नदारद हैं।
हालांकि कार्ड सोशल मीडिया पर भेजा जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर तक के फोटो हैं, लेकिन भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और संगठन के अध्यक्ष गौरव रणदिवे का फोटो तक नहीं है।