कल भी भरे जाएंगे पीजी परीक्षा के आवेदन, लगेगा विलंब शुल्क
Jan 08, 2024
आनलाइन भरे जाएंगे परीक्षा के आवेदन पत्र
भोपाल । प्रदेश के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) से संबद्ध कालेजों में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर नियमित एवं स्वाध्यायी तथा एटीकेटी परीक्षा के लिए नौ जनवरी तक आवेदन जमा कराए जा सकेंगे। इसके लिए परीक्षार्थी को विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करना होगा। बीयू से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत प्रथम सेमेस्टर स्नातकोत्तर, जिनमें एमए, एमकाम, एमएससी, एमएससी होमसांइस, मास्टर आफ सोशल वर्क, एमए यौगिक सांइस / पीजी डिप्लोमा इन यौगिक सांइस नियमित / स्वाध्यायी या एटीकेटी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन पत्र आनलाइन भरे जाएंगे।
300 रुपये विलंब शुल्क के साथ नौ जनवरी तक आवेदन जमा होंगे। इसके अलावा विशेष विलंब फीस के साथ परीक्षा आवेदन परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले तक जमा किए जा सकेंगे। उधर भोपाल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सैनिक स्कूलों में छठवीं व नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 21 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मध्यप्रदेश के रीवा में सैनिक स्कूल संचालित हैं।सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने की प्रवेश परीक्षा पेन पेपर मोड पर ओएमआर शीट पर लगेंगी। यह परीक्षा भोपाल सहित ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और मंदसौर शहर में बने केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।देशभर के 33 सैनिक स्कूलों और 19 नए सैनिक स्कूलों में 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।