बीआरटीएस के रिडेव्लपमेंट का कार्य समय सीमा में न किये जाने पर संबंधित कंपनी पर लगाई पेनाल्टी
Jul 30, 2024
गुणवत्ताविहीन कार्य पाये जाने पर पृथक से लगेगी पेनाल्टी और कंपनी के व्यय पर ही कराया जायेगा कार्य
सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को भी कारण बताओ नोटिस
भोपाल। नगर निगम, भोपाल द्वारा बीआरटीएस कोरिडोर हटाकर रिडेव्लपमेंट कार्य समय सीमा में न करने और पेच वर्क में कुछ स्थानों पर गढडे होने पर संबंधित एजेंसी पर पेनाल्टी की कार्यवाही की जा रही है और प्रतिदिन 68 हजार 480 रूपये की पेनाल्टी अधिरोपित की जा रही है तथा संबंधित एजेंसी पर वर्तमान तक 41 लाख 41 हजार 85 रूपये की पेनाल्टी अधिरोपित की जा चुकी है। गुणवत्ताहीन कार्य पाये जाने पर भी संबंधित एजेंसी पर पृथक से पेनाल्टी लगाने की कार्यवाही की जाकर कंपनी के व्यय पर पुन: कार्य कराया जायेगा। बीआरटीएस का कार्य समय सीमा में न कराने एवं गुणवत्ता के कार्य के संबंध में सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
नगर निगम, भोपाल द्वारा बीआरटीएस के रिडेव्लपमेंट का कार्य किया जा रहा है और डेडीकेटेड लेन को हटाकर किये गये पेंच वर्क में कई स्थानों पर गढडे होने एवं समय सीमा में कार्य न किये जाने पर संबंधित एजेंसी पर पेनाल्टी की कार्यवाही की जा रही है। बीआरटीएस कोरिडोर के रिडेव्लपमेंट कार्य में समय सीमा में कार्य नहीं किये जाने पर संबंधित एजेंसी पर प्रतिदिन 68 हजार 480 रूपये की पेनाल्टी अधिरोपित की जा रही है और वर्तमान तक संबंधित एजेंसी पर 41 लाख 41 हजार 85 रूपये की पेनाल्टी अधिरोपित की जा चुकी है। बीआरटीएस कार्य में गुणवत्ताहीन कार्य पाये जाने पर संबंधित एजेंसी पर पृथक से पेनाल्टी की कार्यवाही कर कंपनी के व्यय पर पुन: कार्य कराया जायेगा। बीआरटीएस कोरिडोर में समय सीमा में कार्य न कराने और कुछ स्थानों पर गढ्डे होने के संबंध में संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।