दिल्ली एम्स आने वाले मरीजों के लिए गुड न्यूज सामान रखने के लिए मिलेगी लॉकर की सुविधा
Dec 03, 2024
नई दिल्ली। एम्स में देश के दूरदराज के इलाकों से मरीज पहुंचते हैं। कई मरीज और उनके स्वजन कंबल, चादर, बैग आदि सामान लेकर पहुंचते हैं। एम्स में यह सामान रखने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है। इस कारण मरीज व उनके स्वजन परेशानी का सामना भी करते हैं। इसके अलावा सामान से अस्पताल में संक्रमण, कीट व खटमल की भी समस्या हो रही है। इन सब समस्याओं को देखते हुए एम्स मरीजों को लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराएगा। एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने नए वर्ष में 31 जनवरी तक यह सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यह सुविधा शुरू होने पर मरीजों के स्वजन लॉकर में अपना सामान सुरक्षित रख सकें। उल्लेखनीय है कि एम्स की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 15 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।
इनमें से हजारों मरीज दूसरे राज्यों से इलाज के लिए पहुंचते हैं। एम्स निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कई मरीज और उनके स्वजन अपने साथ कंबल, चादर, बैग व अन्य भारी सामान लेकर पहुंचते हैं, लेकिन एम्स में यह सामान रखने के लिए जगह उपलब्ध नहीं होती है। इस वजह से मरीजों और उनके स्वजनों को परेशानी होती है। साथ ही इससे अस्पताल की व्यवस्था में भी दिक्कत होती है। इसके अलावा इससे अस्पताल में संक्रमण, कीट व खटमल की भी समस्या हो रही है। इसके मद्देनजर एम्स के मस्जिद मोठ परिसर सीएसएसडी (सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट) के नजदीक पहले बेसमेंट में लॉकर की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके संचालन के लिए एम्स आउटसोर्सिंग के आधार पर एक निजी वेंडर को नियुक्त करेगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कर्मचारियों के प्रबंधन के लिए नई आकस्मिक कार्यबल प्रबंधन प्रणाली (सीडब्ल्यूएमएस) की शुरुआत की है। इसकी सहायता से कर्मचारियों की मौजूदगी से लेकर उसके कार्य पर नजर रखी जा सकेगी। इसका सीधा फायदा मरीजों और उनके स्वजनों को होगा। एम्स के निदेशक प्रोफेसर डॉ. एम श्रीनिवास ने कहा कि सीडब्ल्यूएमएस प्रणाली के पूरा होने से संस्थान के कार्य में सुधार होगा। साथ ही एम्स में पारदर्शिता के साथ-साथ कार्य प्रक्रियाओं को बेहतर करने में मदद मिलेगी। इसके आने के बाद एम्स में बदलाव आने की उम्मीद है।