प्लाट में नवजात का शव मिलने से हड़कंप

Oct 06, 2023

जबलपुर, । रांझी थानांतर्गत विश्वकर्मा मोहल्ला गांधी चौक मानेगांव में कल सुबह एक युवक के घर के पीछे उसके प्लॉट में नवजात शिशु का शव एक गड्ढे में मिलने से हड़कंप मच गया। नवजात के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया गया। राँझी पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा मोहल्ला मानेगांव निवासी कमलू गौंड़ के घर के पीछे उसका खाली प्लाट पड़ा है। कल सुबह लगभग १०.३० बजे कमलू ने प्लाट में एक गड्ढा खुदा देखा। उसने समीप जाकर देखा कि गड्ढे में नवजात का शव दिख रहा था। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया। 



Subscribe to our Newsletter