पी.एम. स्वनिधि योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को पहुंचाना सुनिश्चित करें
Feb 13, 2024
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने पी.एम.स्वनिधि एवं एनयूएलएम के घटकों की समीक्षा करते हुए दिये निर्देश
भोपाल। निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने पी.एम. स्वनिधि योजना व राष्ट्रीय शहरी आजीविकास मिशन (एनयूएलएम) के घटकों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पी.एम. स्वनिधि योजना के लक्ष्यों की पूर्ति करते हुए अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना का हितलाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये। आयुक्त ने बैंकों में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु बैंक अधिकारियों की बैठक आहूत कर चर्चा करने और ऋण संबंधी समस्याओं के संबंध में भी बैंकों के साथ पत्राचार करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान अपर आयुक्त सुश्री टीना यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने सोमवार को पी.एम. स्वनिधि योजना एवं एनयूएलएम के घटकों की समीक्षा की। निगम आयुक्त ने पी.एम. स्वनिधि योजना के आवेदनों एवं उस पर की जा रही कार्यवाही, बैंकों में लंबित प्रकरणों व ऋण की उपलब्धता में आने वाली समस्याओं तथा माह फरवरी 2024 के लिए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नोबल ने निर्देशित किया कि पी.एम. स्वनिधि योजना निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना का हितलाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। निगम आयुक्त ने बैंकों में लंबित प्रकरणों के निराकरण शीघ्रता से कराने के दृष्टिगत बैंकर्स के साथ बैठक आहूत कर चर्चा करने, बैंकों से ऋण की उपलब्धता के संबंध में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने जनकल्याणकारी योजनाओं का हितलाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुंचाने हेतु शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।